Advertisement

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक, बार्डर पर रात से लगी लंबी कतार

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद से ही वायु प्रदूषण से जूझ रहे दिल्लीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (Safar) का कहना है कि दिल्लीएनसीआर में आज सुबह छह बजे दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 362 दर्ज किया गया है।

Advertisement

वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ट्रकों की सीमा पर रोक

साथ ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ जारी है। जिसको ध्यान में रखते हुए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ट्रकों को सीमा पर रोकने का सिलसिला शुरू हो गया है। दरअसल दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर 21 नवंबर तक अन्य राज्यों से आने वाले सभी ट्रकों (आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर) के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी।

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार

जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है। बता दें कि 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 375 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 403 था। हालांकि प्राधिकारियों का कहना है कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के सिलसिले में रविवार तक किसी बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है।

राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है। अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित है।

अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21 नवंबर तक निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जबकि तमाम सरकारी कर्मचारियों को भी रविवार तक घर से काम करने का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें