Advertisement

आंगनवाड़ियो में पढ़ रहे लाखों नन्हे बच्चों को CM केजरीवाल का तोहफा, लॉन्च की आधुनिक एजुकेशन किट

Share
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार (20 जुलाई) को दिल्ली की आंगनवाड़ियो में पढ़ रहे लाखों नन्हे बच्चों को एक शानदार तोहफा दिया है। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने सभी आंगनवाड़ियो के लिए एक आधुनिक एजुकेशन किट को लॉन्च की है। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में किया गया। यहां सीएम केजरीवाल के अलावा दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा

यहां सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारा सपना है कि देश के सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिले। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से भी शानदार बना दिया है। अब एमसीडी के स्कूलों को ठीक करने का कार्यक्रम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि ग़रीब के बच्चे आंगनवाड़ी में जाते हैं, अमीर के बच्चे क्रेच में जाते हैं। हमें इस अंतर को ख़त्म करना चाहिए। ग़रीब बच्चों को अर्ली चाइल्डहूड प्रोग्राम के लिए आंगनवाड़ी में सर्वोत्तम सुविधा और वातारण मिले जिस तरह से अमीरों के बच्चों को क्रेच में मिलता है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जैसे हम टीचर्स को बड़े-बड़े संस्थानों में ट्रेनिंग के लिए भेजते हैं, आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी भेजेंगे। नॉन टीचिंग कामों से मुक्ति दिलाएंगे, आप बच्चों पर ज़्यादा फोकस कर पाएंगे। इस अर्ली चाइल्डहूड प्रोग्राम किट के इम्पैक्ट पर आपसे फीडबैक लेते रहेंगे।

आतिशी ने किया ट्वीट

आतिशी ने कार्यक्रम की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की आंगनवाड़ियो में पढ़ रहे लाखों नन्हे बच्चों को एक शानदार तोहफ़ा दिया है। आज लॉंच किया गया “खेल पिटारा” आंगनवाड़ी वर्कर्स को इन बच्चों की शुरुआती शिक्षा मज़बूत करने में मदद करेगा – ताकि ये खेल-खेल में सीख सके, मज़बूत बुनियाद बना सके।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि दिल्ली की आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी आंगनवाड़ियो में देश के भविष्य को आकार दे रही है। ये बच्चों की माँ से कम नहीं। आज हमने इन आंगनवाड़ी वर्कर्स को एक ऐसा ज़रिया दिया है कि वे इन बच्चों की बुनियाद मज़बूत कर, देश को अगले अब्दुल कलाम, रामानुजन और रबीन्द्रनाथ टैगोर दे सके।

ये भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी की चुप्पी कमजोर नेता की निशानी’ मणिपुर के हालात को लेकर CM केजरीवाल का निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें