Advertisement

दुनिया के प्रदूषित शहरों में राजधानी दिल्ली शीर्ष पर

Share
Advertisement

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड स्थित क्लाईमेट ग्रुप IQAir ने विशव के प्रदूषित शहरों की एक सूची बनाई है। इस सूची के मुताबिक दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे आगे है। इस सूची में भारत के मुंबई और कोलकाता भी शामिल हैं। स्विट्जरलैंड के इश क्लाईमेट ग्रुप का काम हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण पर नजर रखना है।

Advertisement

भारत के तीन शहरों के अलावे , इस लिस्ट में पाकिस्तान का लाहौर और चीन का चेंदगू शहर भी शामिल हैं .इस लिस्ट में दिल्ली 556 वायु गुणवत्ता के साथ टॉप पर है. इस लिस्ट में कोलकाता चौथे नंबर पर है और मुंबई छठे स्थान पर है।

IQAir के अनुसार सबसे खराब वायु गुणवत्ता संकेतक (air quality indicator) और प्रदूषण रैंकिंग वाले दस शहर ये हैं…

  1. दिल्ली, भारत AQI: 556)
  2. लाहौर, पाकिस्तान AQI: 354)
  3. सोफिया, बुल्गारिया AQI: 178)
  4. कोलकाता, भारत AQI: 177)
  5. ज़ाग्रेब, क्रोएशिया AQI: 173)
  6. मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169)
  7. बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165)
  8. चेंगदू, चीन AQI: 165)
  9. स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया AQI: 164)
  10. क्राको, पोलैंड AQI: 160)

दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा लगातार बिगड़ती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। सीपीसीबी ने यह भी कहा है कि जिन लोगों को खांसने, नाक बहने या फिर छाती में दर्द-भारीपन इत्यादि की शिकायत हो रही है तो उन्हें तत्काल चिकित्सीय परामर्श के साथ घर में ही आराम करने की सलाह दी है। शनिवार को दिल्ली की हवा का औसत एक्यूआई 499 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *