Advertisement

आतिशी का भाजपा पर निशाना, कहा- ‘BJP ने देश में लगाया अघोषित आपातकाल’

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार (4 अक्टूबर) को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, संजय सिंह को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया है। इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी में रोष देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement

भाजपा ने बौखलाहट में लगाया अघोषित आपातकाल – आतिशी

इसी कड़ी में दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। आतिशी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपने निश्चित हार से भाजपा ने बौखलाहट में पूरे देश में अघोषित आपातकाल लगा दिया है। हार के डर से भाजपा ने अपने ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ चाहे वो पत्रकार हो या विपक्षी नेता सभी को दबाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कल ईडी द्वारा संजय सिंह की गिरफ़्तारी भी इस अघोषित आपातकाल में विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास है। आतिशी ने कहा कि भाजपा ईडी-सीबीआई के दम पर 2024 का चुनाव लड़ रही है, इसलिए अपना रास्ता साफ़ करने के लिए विपक्ष के हर नेता को निशाना बना रखा है और इसी क्रम में कल भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और उनके ख़ास दोस्तों के भ्रष्टाचार पर बुलंदी से आवाज़ उठाने वाले संजय सिंह को गिरफ़्तार किया गया।

1 रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत पेश नहीं कर पाई – आतिशी

आतिशी ने कहा कि पिछले 15 महीने से भाजपा की केंद्र सरकार, उनकी सारी एजेंसियां और उनके 500 से ज़्यादा अफ़सर तथाकथित एक्साइज पालिसी घोटाले की जांच कर रहे है। इस जांच में सीबीआई और ईडी ने अपने 500 से ज्यादा अफ़सर लगा रखे है। इन 500 से ज़्यादा अफ़सरों ने हज़ारों जगह छापे मारे लेकिन 15 महीने बीतने के बाद भी ये एजेंसियां, भाजपा और उनकी केंद्र सरकार कोर्ट में 1 रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत पेश नहीं कर पाई है।

जो भाजपा के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएगा, उसे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा

अतिशी ने कहा कि, भाजपा को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। आज भाजपा बिना सबूत, बिना किसी प्रमाण के उनका विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को जेल में डाल सकते है। और ये हम पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में देख सकते है कि जो भाजपा के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएगा उसके पीछे सीबीआई-ईडी छोड़ दी जाएगी, उसे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा और उसका मुंह बंद करने का प्रयास किया जाएगा।

हम भाजपा के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे – आतिशी

वित्त मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि क्योंकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संजय सिंह जी की बुलंद आवाज़ को शांत नहीं कर पाए, डरा-धमका नहीं पाए इसलिए संजय सिंह जी को गिरफ़्तार कर लिया। मैं भाजपा से कहना चाहूंगी कि आम आदमी पार्टी आपकी जेल की धमकियों से डरने वाली नहीं है। इन्होंने मनीष सिसोदिया जी को जेल में डाल दिया, सतेंद्र जैन को जेल में डाल दिया, आज संजय सिंह को जेल में डाल दिया लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं में, विधायकों में, सांसदों में, एक एक कार्यकर्ताओं में जब तक आख़िरी सांस है हम भाजपा के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे, इस देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ते रहेंगे। हम जेल जाने की धमकियों से नहीं डरेंगे।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: जातीय जनगणना पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- ‘आदिवासी होने के कारण लगा बेनामी संपत्ति का आरोप’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें