Advertisement

दिल्ली में कराई जा सकती है कृत्रिम बारिश, प्रदूषण कम करने के लिए तैयार केजरीवाल सरकार का विंटर एक्शन प्लान

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली में ठंड का स्तर बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगता है। हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दीपावली के पटाखों पर बैन लगा दिया है। वहीं, मंगलवार (12 सितंबर) को दिल्ली सचिवालय में देश के जाने माने एनवायरमेंट एक्सपर्ट के साथ बैठक भी हुई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विंटर एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

Advertisement

‘प्रदूषण करने पर कराई जा सकती है बारिश’

इसके लिए एक्सपर्ट समिट का आयोजन किया गया। ढाई घंटे चली इस बैठक में दिल्ली में व्हीक्लर कैसे कम किया जाए? पराली का प्रदूषण कैसे कम किया जाए? दिल्ली के अंदर और बाहर के प्रदूषण स्त्रोत कैसे कम किया जाए? इन तमाम बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में 8 साल पहले 33 दिन गंभीर प्रदूषण होता था। जो अब सिर्फ़ 6 दिन रह गया है। उद्योगपतियों के साथ मीटिंग में दिल्ली में कृत्रिम वर्षा करवाने का प्रस्ताव रखा था। आईआईटी कानपुर को इसकी विस्तृत प्रस्तुति तैयार कर पेश करने के लिए कहा है।

दिल्ली में बने 13 अलग-अलग हॉटस्पॉट

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक्सपर्ट समिट का निष्कर्ष बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट्स पर प्रदूषण नियंत्रण के उपाय पर अलग से काम करने की ज़रूरत है। 13 अलग-अलग हॉटस्पॉट बने हैं। बायोमास और पराली एक महत्वपूर्ण कारक है। इसकी रोक के लिए पड़ोसी राज्यों से समन्वय चल रहा है। सुरक्षा गार्ड से अलग से सरकार मिलेगी, जिससे रात को आग जलने से प्रदूषण कम हो।

ये भी पढ़ें: शहीद के परिजनों को गुजरात के CM ने दिया 1 करोड़ का चेक, केजरीवाल बोले- ‘दिल्ली और पंजाब से सीखकर अब…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *