Advertisement

Manish Sisodia Satyendar Jain Resigned: सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद, इन मंत्रियो को सौंपे गए मंत्रालय

Share
Advertisement

दिल्ली सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के इस्तीफे के बाद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने मंत्रालयों का बटवांरा कर दिया है। इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी मौजूदा मंत्रियों को दी गई, जिससे दिल्ली सरकार के इन दो मंत्रियों पर काम का बोझ बढ़ जाएगा। सिसोदिया और सत्येंद्र के मंत्रालयों की जिम्मेदारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) और सोशल वेल्फेयर मंत्री राजकुमार आनंद (Raaj Kumar Anand ) को सौंप दी गई है। दरअसल, मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने दोनो मंत्रियों के इस्तीफे को मंजूर कर लिया।

Advertisement

किसके हिस्से में कौन-सा मंत्रालय

इस्तीफे के बाद सिसोदिया और सत्येंद्र के मंत्रालयों को बांट दिया गया है। मनीष सिसोदिया के पास 18 मंत्रालय थे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिसोदिया के प्रमुख विभाग पीडब्लयूडी, वित्त, गृह और जल की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को सौंपी गई हैं। मनीष सिसोदिया के 18 में से 8 प्रमुख मंत्रालयों की जिम्मेदारी गहलोत को दी गई है। आपको बता दें कि कैलाश गहलोत के पास पहले से परिवहन मंत्रालय है। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थय जैसे मंत्रालयों को राजकुमार आनंद के हाथों में सौंप दिया गया है। इससे पहले स्वास्थय और जल मंत्रालय सत्येंद्र जैन के पास था। सिसोदिया के 10 मंत्रालय भी राजकुमार आनंद को ही दिए गए हैं। इसके पहले ही राजकुमार आनंद के पास सोशल वेल्फेयर मंत्रालय है।

सिसोदिया के पास हैं 18 मंत्रालय

1.शिक्षा मंत्रालय
2.वित्त मंत्रालय
3.श्रम
4.रोजगार
5.लोक निर्माण विभाग
6.कला और संस्कृति और भाषाएं
7.ऊर्जा
8.आवास
9.शहरी विकास
10.जल
11.योजना विभाग
12.भूमि और भवन
13.जागरूकता
14.सेवा
15.सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण
16.इंडस्ट्रीज
17.आबकारी
18.स्वास्थय

दिल्ली सरकार में अब केवल 4 मंत्री

दिल्ली सरकार में केवल 7 मंत्री हो सकते हैं। इनमें मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा 6 मंत्रियों के पास 33 मंत्रालय थे। दिल्ली सरकार की कैबिनेट में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद, इमरान हुसैन, गोपाल राय का नाम था लेकिन अब इस सूचि से दो नाम हट चुके हैं। पहला सत्येंद्र जैन जो कि पिछले 8 महीनों से हवाला केस के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं, उनकी गिरफ्तारी के बाद केवल 5 मंत्री बचे थे। दूसरा नाम है मनीष सिसोदिया जो कि शराब नीति घोटाले के मामले में सीबीआई रिमांड पर हैं। सिसोदिया और सत्येंद्र के इस्तीफे के बाद अब दिल्ली सरकार की कैबिनेट में 4 मंत्री बचे हैं। चर्चा ये हो रही थी कि मंत्रियों के इस्तीफे के बाद खुद पार्टी के मुखिया केजरीवाल इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी को संभालेंगे या किसी अन्य विधायक को मंत्री बनाएंगे लेकिन इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी अब पहले से ही दिल्ली सरकार में मंत्रियों को सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें: ‘सिसोदिया को निपटाने की फिराक में थे केजरीवाल’ कांग्रेस नेता का चौकाने वाला ट्विट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें