Advertisement

रक्षा मंत्री पर भड़के AAP सांसद राघव चड्ढा, बोले- ‘पहले मणिपुर की जिम्मेदारी लें आप’

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी को मणिपुर में हुई हिंसा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके बाद किसी पर आरोप लगाएं। दरअसल, रक्षा मंत्री व दिग्गज भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने पंजाब भगवंत मान सरकार पर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विफल बताया था।

Advertisement

चड्ढा ने कहा, “मुझे लगता है कि राजनाथ सिंह को पंजाब के बारे में गलत जानकारी मिली है। पंजाब में आप-भगवंत मान सरकार के तहत कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। पंजाब में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पिछले कुछ दशकों की तुलना में काफी बेहतर है।”

आप नेता ने केंद्रीय मंत्री को मणिपुर में हिंसा की भी याद दिलाते हुए कहा कि मैं रक्षा मंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह देखें कि मणिपुर जल रहा है, लाखों लोग बेघर हैं और हजारों लोग मारे गए हैं। इसलिए अन्य राज्यों की ओर इशारा करने से पहले इसकी जिम्मेदारी लें।”

राघव चड्ढा का ये बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली भगवंत मान सरकार को विफल बताया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप सांसद चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में अपराध का ग्राफ घटने के साथ आप आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब में अपराध पूरी तरह से नियंत्रण के लिए काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *