Advertisement

दिल्ली की सड़कों पर उतरेगा उल्टी स्टेयरिंग वाली 150 कारों का काफिला, उलझन में है ट्रैफिक पुलिस

Share
Advertisement

भारत में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को एक बड़ी ही अजीब मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, इस बैठक में जी-20 के नेता अपने साथ 150 से ज्यादा लेफ्ट हैंड ड्राइव वाली गाड़ियां लेकर आएंगे। सबसे ज्यादा दिक्कत तो ये है कि भारत में लेफ्ट हैंड गाड़िया ड्राइव करना गैरकानूनी है। जी-20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों सहित कई राष्ट्राध्यक्ष और राजनयिक हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार, विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ लेफ्ट स्टेयरिंग सीट का 150 कारों काफिला भी दिल्ली उतरेगा।

Advertisement

राइट हैंड ड्राइविंग के लिए भारत में बने हैं कानून

भारत में राइट हैंड ड्राइविंग होती है और यहां सड़क पर लगे साइनबोर्ड भी राइट हैंड गाड़ियों के लिए बनी हैं। कुछ गाड़ियां विदेशी मेहमान लाएंगे कुछ विदेश मंत्रालय ने भी मेहमानों के लिए बुलाया है।

मोटर वीइकल ऐक्ट के सेक्शन 120 के तहत राइट हैंड ड्राइविंग के लिए भारत में कानून बने हुए हैं। इस सेक्शन में कहा गया है कि किसी भी शख्स को किसी सार्वजनिक जगह पर किसी लेफ्ट हैंड ड्राइविंग वाली गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं होगी। गौरतलब है कि जी-20 देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में राइड हैंड ड्राइविंग हैं जबकि बाकी जी-20 देशों में लेफ्ट हैंड ड्राइविंग है।

50 प्रोफेशनल चालकों को दी गई ट्रेनिंग

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों (CAPF) के जवानों को लेफ्ट हैंड ड्राइविंग के लिए ट्रेंड किया गया है। उन्होंने बताया कि CAPF के करीब 50 प्रोफेशनल चालकों को लेफ्ट हैंड ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी गई है। लेकिन एक ही सड़क पर एकसाथ लेफ्ट हैंड ड्राइव वाली कार और राइट हैंड ड्राइव वाली कारों के मूवमेंट को संभालना थोड़ा मुश्किल होगा।

एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि भारत में लेफ्ट हैंड ड्राइविंग वाली कार चलाने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा इन कारों को चलाने में दृश्यता की भी समस्या आ सकती है। ऐसे में चालक को किसी कार को ओवरटेक करना मुश्किल होगा। भारत में सभी गाड़ियां राइड हैंड ड्राइव वाली होती तो निशान से लेकर हर तरह के रोड साइन उसी के हिसाब से बनाए जाते हैं। इसके अलावा राइट हैंड कार चलाना भारतीय नियम कानून के तहत भी होता है।

ये भी पढ़ें: वोट देने की अपील करना अपराध है? करन सांगवान को हटाए जाने पर CM केजरीवाल ने उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *