Advertisement

Delhi Bus: अब रफ्तार भरेगी 100 AC CNG बसें, केजरीवाल ने झंडी दिखाकर किया रवाना

AC CNG Buses

AC CNG Buses

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Ncr) के लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 100 लो-फ्लोर एसी सीएनजी बसों (AC CNG Buses) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

Advertisement

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे दिल्ली की जनता को ये तोहफा दिया है। जिसमें जीपीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे सहित कई अत्याधुनिक सुविधाओं वाली 100 नई एसी बसें क्लस्टर के बेड़े में शामिल हो गई है।

इस बीच नई बसों के जुड़ने के बाद राजधानी दिल्ली में क्लस्टर बसों की संख्या 3133 हो जाएगी। जबकि दिल्ली में कुल बसों की संख्या बढ़कर 6893 हो जाएगी। इन नई नई बसों के शामिल होने से यात्रियों को सफर के दौरान ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार ये बसें नीले रंग की होंगी। दरअसल राजधानी में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की 3760 और क्लस्टर स्कीम के तहत 3033 बसें चल रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजघाट बस डिपो से 100 लो-फ्लोर एसी सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *