Advertisement

CYBER FRAUD: दो दिन, 15 लोग और 16 लाख की ठगी

ONLINE FRAUD

ONLINE FRAUD

Share
Advertisement

CYBER FRAUD: साइवबर ठगों ने कई लोगों को अपना निशाना बनया है। इसमें अधिकारी, डॉक्टर और व्यापारी सहित 15 लोग शामिल हैं। सिर्फ 23 और 24 सितंबर को पटना साइबर थाने में इस संबंध में 15 शिकायतें दर्ज की गईं। ठगों ने इन लोगों को 16 लाख तीन हजार, दो सौ चौदह रुपये का चूना लगाया है। पुलिस मामले में तफ्शील से छानबीन में जुटी है। वह लेन-देन से जुड़े बैंक खातों की डिटेल जुटा रही है।

Advertisement

CYBER FRAUD: शादी के लिए अच्छी लड़की की प्रोफाइल के नाम पर ठगा

शेखपुरा बगीचा के रहने वाले डॉ. अभिषेक प्रताप एक मेट्रोमॉनियल बेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं। वकौल अभिषेक उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उस बेवसाइट का कर्मी बताया और उनसे कहा कि आप 21,700 रुपये हमारे खाते में ट्रांसफर कर दीजिए। इससे आपकी प्रोफाइल गोल्ड हो जाएगी। आपको शादी के लिए अच्छी लड़कियों की प्रोफाइल ढूंढने में आसानी होगी। हम खुद भी आपको अच्छी प्रोफाइल ढूंढ कर देंगे। जैसे ही अभिषेक ने रुपये ट्रांसफर किए, वो नंबर स्विच ऑफ आने लगा।

CYBER FRAUD: क्रेडिट कार्ड अपडेट की कहकर खाते से 1.39 लाख पार

पत्रकार नगर निवासी आवास बोर्ड के अधिकारी सुभाष प्रसाद ने बताया कि ठगों ने बैंक कर्मी बनके फोन किया और क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के बहाने उनके खाते से 1.39 लाख रुपये पार कर लिए। इसके लिए सुभाष के मोबाइल में ठगों ने एनी ऐप भी इस्टॉल करवाया।

CYBER FRAUD: पेटीएम करने के नाम पर 30 हजार का झांसा

ईंट भट्ठा व्यवसायी शैलेश कुमार ने बताया कि उनके पास ठगों ने आर्मी ऑफीसर बनकर फोन किया। इस दौरान केंट एरिया में निर्माण के लिए छह हजार ईंटों की मांग की। शैलेश ने निर्धारित पते पर तीन हजार ईंट भेजीं। इसके बाद खुद को आर्मी ऑफीसर बताने वाले ठग ने उनसे कहा कि मैं आपको एक रुपया पेटीएम कर रहा हूं। आप बदले में मुझे 30 हजार रुपया पेटीएम करें। फिर मैं आपको 60 हजार रुपया पेटीएम कर दूंगा। शैलेष ने 30 हजार रुपये पेटीएम किए लेकिन फिर कोई पैसा वापस नहीं आया।

CYBER FRAUD: जब इल्म हुआ तो पहुंचे थाने

इसी तरह लोगों को कई तरीकों से ठगा गया। जब पीड़ितों को इस बात का इल्म हुआ कि वो ठग गए हैं तो उन्होंने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें:TRAINS INFORMATION: पटना से बेंगलूरु के रास्ते की 12 ट्रेनें रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *