Advertisement

CM योगी ने अनुपूरक बजट में युवाओं के लिए किया सरकारी भत्ता का ऐलान

Share
Advertisement

लखनऊ: युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के विधानसभा में अनुपूरक बजट भाषण के दौरान 5 बड़े ऐलान किए हैं। सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा, ‘हम माफियाओं को लेकर नहीं चलते हैं। ऐसे असमाजिक लोग पूरे सुबे  की अवधारणा को खराब करते हैं। हमने भु-माफियाओं के संपत्ति पर बुलडोज़र चलवाया और अवैध कब्जा खाली करवाया है। अब उसी जगह कोई दलित रहेगा, कोई गरीब रहेगा। इसे कहते हैं सामाजिक न्याय’।

Advertisement

सीएम ने आगे अपने भाषण में कहा कि वे भु-माफियाओं से रिकवर की गई जमीन के हिस्से पर गरीब और दलित को बसाएंगे। उन्होंने बताया की उनकी सरकार 1 जुलाई 2021 से सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देगी। जिसे गुरुवार के कैबिनेट बैठक में मंजुरी मिल गयी और महंगाई भत्ता 28 फीसदी बढ़ा दिया गया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इसके अलावा 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के सामाजिक सुरक्षा के लिए सुरक्षा निधि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की। सीएम योगी ने युवाओं को ध्यान में रखकर बड़ा ऐलान किया और कहा कि किसी भी 3 प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले नौजवानों को सरकार की तरफ़ से भत्ता देने का प्रावधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें