Advertisement

BJP सरकार में प्रदेश की जनता को मिला लाभ, एक परिवार की तरह करेंगे काम- सीएम विष्णुदेव साय

CM Vishnu Deo Sai in Narayanpur

CM Vishnu Deo Sai in Narayanpur

Share
Advertisement

CM Vishnu Deo Sai in Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के बेनूर गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. यहां आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में जैसे ही सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे तो सभास्थल भारत माता की जय और सीएम विष्णुदेव साय जिंदाबाद के नारे से गूंजने लगा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ वनमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।

Advertisement

‘बस्तर क्षेत्र से महेश कश्यप के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं’

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेनूर गांव की पावन भूमि पर आज आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि बस्तर लोकसभा के लिए महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो बस्तर क्षेत्र से महेश कश्यप के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं।

‘सरकारी खर्च पर कराए जा रहे रामलला के दर्शन’

उन्होंने कहा, 10 साल से प्रधानमंत्री विकास कार्य कर रहे हैं। सबका साथ सबका विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गारंटी पूरी हुई है। पिछले 5 साल कांग्रेस शासनकाल में केंद्रीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा था। अब भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश की जनता को मोदी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। इसके तहत 13 हजार 320 करोड़ रुपये की अंतर राशि किसानों को प्रदान की गई। सरकारी ख़र्च पर रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं। तेंदुपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका मिलना शुरू हो जाएगा।

‘विकास कार्यों को प्राथमिकता से करेंगे पूरा’

उन्होंने कहा, हम एक परिवार की तरह मिलकर लोगों की सभी आवश्यकता पर काम करेंगे। दिल्ली में अगर फिर से मोदी की सरकार बनानी है, तो बस्तर लोकसभा से महेश कश्यप को अपना समर्थन देकर कमल का फूल खिलाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आने वाले समय मे भाजपा की सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करेगी। इससे दूरस्थ अंचल में बैठे अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

मोदी की गारंटी, तीन माह में ही कई वादे पूरे- केदार कश्यप

वनमंत्री केदार कश्यप ने विष्णुदेव सरकार के कार्य बताते हुए कहा कि किसानों को धान बोनस और 3100 रुपये प्रति क्विटल धान का दिया गया। महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं को 1हजार रुपये प्रदान किए गए। मोदी की गारंटी में कई वादे 3 माह में ही पूरे किए गए हैं।

‘कांग्रेस पार्टी से दूर भाग रहे लोग’

केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बस्तर सहित कई क्षेत्र में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. दरअसल लोग कांग्रेस पार्टी से दूर भाग रहे हैं। कांग्रेस पूरी तरह डूब चुकी है। इस लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बस्तर प्रत्याशी महेश कश्यप को अपना समर्थन देकर सांसद बनाकर दिल्ली भेजें।

‘18 लाख गरीब परिवारों को दिए आवास’

प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 3 महीने के भीतर जो वचन दिए थे, उसको पूरा किया है। 917 रुपये की धान की अंतर राशि विष्णुदेव साय ने तत्काल दिलवाई। भाजपा सरकार बनते ही सबसे पहले 18 लाख गरीब परिवारों को आवास प्रदान किए गए।

‘बीजेपी जो कहती है वो करती है’

उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी जो कहती वो करती है। वही लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि छोटे से गांव और सामान्य किसान होने के बावजूद केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे राष्ट्रीय पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। इस लिए 19 अप्रैल को अपना समर्थन देकर मोदी की सरकार बनाएं।

यह भी पढ़ें:  PM Modi: PM मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ का किया उद्घाटन, बोले- 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *