जबलपुर में वीरांगना अवंतिबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम पर CM Shivraj ने किया संबोधित

जबलपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर जिले के बरगी के मनकेड़ी में वीरांगना रानी अवंतिबाई (Rani Avanti Bai) के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मैं वीरांगना अवंतिबाई की जन्म-स्थली पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने वीरांगना की शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि अंग्रेज अधिकारी और प्रमुख इतिहासकार भी उनके रणनीतिक कौशल की प्रसंशा करते थे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, कहा कि उनके नेतृत्व में मनाये जा रहे आज़ादी के अमृत उत्सव में वीर शहीदों और जनजातीय जननायकों के स्मारक बनाये जा रहे हैं। साथ ही मध्यप्रदेश में भी स्मारक बनाने का क्रम जारी है। उन्होंने स्वतंत्रता समर के दौरान अपने बलिदान से देश की आज़ादी में अमूल्य योगदान देने वाले महापुरूषों और क्रांतिकारियों को मंच से याद किया।
उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी अवंतिबाई ने अपने अस्तित्व के लिए संपूर्ण क्षमता से लड़ते हुए मातृ- भूमि के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उन्होंने वर्ष 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध निरंतर संघर्ष कर युद्ध कौशल, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र प्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
रानी अवंती बाई द्वारा जबलपुर, मण्डला और डिंडोरी क्षेत्रों में किए गए युद्धों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी रानी अवंतिबाई, राजा शंकरशाह- रघुनाथ शाह और जनजातीय जननायकों को याद रखे, इसके लिए पाठ्यक्रमों में भी इनकी वीरगाथाएं शामिल की जाएगी।
वीरांगना रानी अवंतीबाई बलिदान दिवस समारोह। #Jabalpur https://t.co/hU1CbPGsMG
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 20, 2023
ये भी पढ़े: MP News: धीरेंद्र शास्त्री के दावे का कैलाश खेर ने किया समर्थन, बोले- ‘अब भारतीय जाग रहे हैं’