Advertisement

मैहर में रोप-वे सेवाएं बंद, सिढ़ियां चढ़कर ही हो सकेंगे दर्शन

Share
Advertisement

सतना जिले के प्रसिध्द धाम मैहर (Maihar) में पर्वत पर विराजीं मां शारदा के दर्शनार्थियों को अगले कुछ दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। भक्तों को अगले एक सप्ताह तक 1063 सीढ़ियां चढ़कर ही मुख्य मंदिर तक पहुंचना होगा। 7 दिन तक रोप-वे (Roapway) की सेवा बंद रहेगी।  

Advertisement

आपको बता दें कि मैहर मंदिर में शारदा मंदिर प्रबन्ध समिति के करार के तहत रोप-वे सेवा का संचालन करने वाली दामोदर रोप-वे कंपनी ने 7 दिनों तक मेंटेनेंस के लिए रोप- वे की सेवा बंद कर दी है। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्र 22 मार्च से शुरु होगी, उससे पहले रोप-वे का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। ताकि नवरात्रि मेला के दौरान किसी भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, दामोदर रोप-वे कंपनी ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी है।

नवरात्र से पहले शुरु हो जाएगी सेवाएं

7 दिन के बाद और नवरात्रि के पहले ही रोप- वे की यह सेवा पुनः शुरू कर दी जाएगी। तब तक दर्शनार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और 1063 सिढ़िया भी चढ़ना होगा। नवरात्र में पूरे देश भर से श्रृध्दालु यहां दर्शन करने आते है, और नारियल बांधकर मन्नते मांगते है।

ये भी पढ़े: MP News: केजरीवाल और मान आज करेंगे भोपाल में जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें