Advertisement

तेजस्वी ने पूछा था चिराग के बहनोई का पता, चिराग बोले… तेजस्वी को पता होना चाहिए वो उनके भी जीजा

Chirag Paswan to Tejashwi

Chirag Paswan to Tejashwi

Share
Advertisement

Chirag Paswan to Tejashwi: एलजेपी(आर) मुखिया चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि अरुण भारती सिर्फ उनके ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव के भी जीजा हैं. अगर उनको नहीं पता तो बता दीजिए. उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है और अब यहीं रह रहे हैं. वहीं उन्होंने चाचा पशुपति कुमार पारस और हाजीपुर लोकसभा सीट के बारे में भी बात की है.

Advertisement

दरअसल तेजस्वी यादव ने जमुई से एनडीए उम्मीदवार अरुण भारती पर तंज कसते हुए कहा था कि वह बाहरी हैं. तेजस्वी ने उनका पता भी पूछा था. विपक्ष के परिवारवाद के आरोप पर चिराग पासवान ने पूरे विपक्ष को परिवारवादी बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते दिखाते हैं.

हाजीपुर के बारे में बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर मेरा घर है. मेरा परिवार है. यहां से जो आशीर्वाद मेरे पिता को मिला वही प्यार और आशीर्वाद जनता मुझे दे रही है. पशुपति कुमार पारस के बारे में बोला कि पता नहीं क्यों उन्होंने मेरे सिर से अपने आशीर्वाद का हाथ हटाया और हमें परिवार से अलग किया. उन्होंने ही कहा कि सूर्य पश्चिम से उगे लेकिन चिराग से रिश्ता नहीं हो सकता.

चिराग ने कहा कि मेरा मोटो बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का है. उसी को लेकर आगे बढ़ रहा हूं. दरअसल चिराग पासवान हाजीपुर के वीर चुहरमल नगर पहुंचे थे यहां उन्होंने करतब दिखाने के दौरान आग से झुलस कर हुई युवक की मौत के बाद उस परिवार से मिल शोक संवेदना व्यक्त की. हाजीपुर सर्किट हाऊस के पास रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

यह भी पढ़ें: Nalanda: ईंट-पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, परिजन बोले… प्रेम-प्रसंग के चलते की गई वारदात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *