Advertisement

चार दिवसीय दौरे पर Gorakhpur जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, 82 लाभार्थियों को देंगे लैपटॉप

Share
Advertisement

Gorakhpur: कोरोना काल में माता-पिता या माता व पिता में से किसी एक को होने वाले बच्चों के सर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ रखा है। उनकी परवरिश और शिक्षा के लिए अभिभावक को हर महीने ₹4000 मिलते हैं। इन बच्चों के भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें तकनीकी सुविधा से लैस करने का निर्णय लिया है। ऐसे करीब 82 बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा।

Advertisement

अभिभावक के तौर पर उनके सर पर रखा हाथ

जून 2021 में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की गई इसमें ऐसे प्रत्येक बच्चों के लिए ₹4000 प्रतिमाह दिया जाता है बाद में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य रूप की गई इसमें अनाथ बच्चों को प्रतिमाह ₹25 दिए जा रहे हैं गोरखपुर में 603 बच्चे मुख्यमंत्री बाल सूर्या योजना से लाभान्वित हो रहे हैं सरकार इन बच्चों के पालन पोषण को लेकर पढ़ाई तक की खर्चा उठाती लैपटॉप उन्हें दिया जाएगा जो नवी कक्षा या उसके ऊपर की कक्षाओं में पढ़ते हैं इसके पहले भी जिले में ऐसे 125 बच्चों को लैपटॉप प्रदान किया जा चुका है ।

होली का यह उपहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से देंगे इसके साथ ही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री सोमवार यानी 6 मार्च को दोपहर में आ सकते हैं। इस दिन योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेंगे। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि का चेक तथा 200 महिला मंगल दलों को खेल किट का वितरण भी करेंगे ।

गोरखपुर से सतीश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Gorakhpur: जलने से पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *