Advertisement

MAHADEV BETTING SCAM: क्या ऑनलाइन सट्टेबाजी स्कैम में बुरे फंसे बघेल या सिर्फ था चुनावी माहौल?

MAHADEV BETTING SCAM

MAHADEV BETTING SCAM

Share
Advertisement

MAHADEV BETTING SCAM:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव बेहद करीब हैं। इसको लेकर पार्टियां पूरे तरीके से प्रचार-प्रसार में दम- खम झोंक रही है। बता दें कि चुनावी राज्यों में अलग हीं हल-चल देखने को मिल रही हैं आए- दिन कोई न कोई मंत्री ED  के सवालों से घिरा मिलता हैं।

Advertisement

क्या युवक के लगाए आरोप पर फंसेंगे बघेल ?

पिछले कुछ समय से लगातार देखने को मिल रहा है कि ED विपक्ष के नेता – मंत्री को समन भेजे जा रही हैं। ED कहीं मनी लांड्रिंग के मामले में तो कहीं ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में मंत्रियों को घेर रही हैं। इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी कथित “महादेव बेटिंग एप” मामलें में ED ने घेरा हैं। महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप है और अगस्त 2022 से इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही हैं। जिसमें ED ने दावा किया है की महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। ईडी ने कहा है कि उन्होंने असीम दास नाम के एक व्यकित को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री बघेल को 5.39 करोड़ रुपये दिए जाने की बात कही।

छत्तीसगढ़ के गलियारों में सियासी घमासान हुई तेज

ईडी द्वारा लगाए गए आरोप के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम मोदी रैली हुई। जहां पीएम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बताएं कि घोटाले से उनका क्या संबंध? वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाए गए ये आरोप बेबुनियाद हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का ऐलान, अगले पांच साल तक गरीबों को मिलता रहेगा फ्री अनाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *