Advertisement

Chhattisgarh:’नक्सलियों ने सरेंडर नहीं किया तो उनके मांद में घुसकर मारेंगे’-CM बघेल

भूपेश बघेल

भूपेश बघेल

Share
Advertisement

Chhattisgarh: बीते दिन दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सल हमले में 10 जवान शहीद हुए। शहीद जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी। जवानों को श्रद्धांजलि देने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, दंतेवाड़ा विधायक, देवती कर्मा समेत दंतेवाड़ा कलेक्टर, आईजी, एसपी से लेकर तमाम पदाधिकारी पहुंचे थे। सीएम बघेल समेत सभी ने परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, ‘जवानों के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा, जिस तरह से नक्सलियों ने कायराना हरकत कर हमारे जवानों की जान ली है, उसका बदला जरूर  लिया जाएगा. नक्सली हमले 10 जवानों की जान जाना यह पूरे प्रदेश और देश के लिए काफी दु:खद घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।’

Advertisement

अब जवान नक्सलियों के मांद में घुस कर मारेंगे

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर अपने कायराना करतूत को अंजाम दिया, अब उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। लगातार जवान नक्सली लीडर हिड़मा का गढ़ कहे जाने वाले पूवर्ती इलाके को चारों तरफ से घेर रहे हैं, जिससे नक्सलियों की बौखलाहट साफ दिख रही है।

 पहले नक्सली जवानों के कैंपों में हमला कर जवानों को नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब जवान नक्सलियों के मांद में घुसकर मुठभेड़ कर उन्हें मार गिरा रहे हैं। ब्लास्ट के कुछ समय पहले भी जवानों की टीम ने एक घायल और एक अन्य नक्सली को जिंदा पकड़ा और अपने साथ लेकर दंतेवाड़ा आ रहे थे तभी नक्सलियों ने ब्लास्ट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब नक्सलियों को गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा। अभी भी समय है जितने नक्सली हैं वह सरेंडर कर दें, वरना अब जवान नक्सलियों के मांद में घुस कर मारेंगे।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *