Advertisement

Chhattisgarh: 3 करोड़ की चोरी को अजांम देकर, आरोपी कर रहे गोवा में अयाशी,

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share
Advertisement

Chhattisgarh: पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक वृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर में करोड़ों रुपए की चोरी हो गई थी। इस मामलें में दुर्ग पुलिस ने 4 आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास 3 करोड़ से ज्यादा का  सामान और नगदी की किरवरी कर ली गई। इस चोरी के अलावा आरोपियों ने 4 अन्य घरों में भी चोरी की थी। इन चोरियों को भी आरोपियों ने स्वीकार कर लिया है।

Advertisement

 चोरी के समय Raipur शादी में था परिवार

दरअसल 7 फरवरी को दुर्ग के आदर्श नगर में पंकज राठी के घर में तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी हो गई थी। बता दें कि पंकज राठी सिविल कांट्रैक्टर के साथ ही भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार भी हैं। पंकज अपने पूरे परिवार के साथ बृजमोहन की बेटी की शादी में रायपुर गए थे। जब वह वापस आए तो उन्होनें देखा की उनके घर का ताला टूटा हुआ है और चोर अलमारी तोड़कर तीन किलो सोना, 18 किलो चांदी के जेवर और 10 लाख रुपये नकद चोरी हो गए है। एसपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 करोड़ से अधिक का माल जब्त कर लिया है।

गिरोह ने पहले भी की बड़ी चोरियों को दिया अंजाम

सूत्रो के अनुसार इतनी बड़ी चोरी को अंजाम नागपुर के चोर गिरोह ने दिया है। इस गिरोह ने इस चोरी के अलावा अन्य 4 घरों में भी में 40 लाख, 30 लाख, 10 लाख और 20 लाख की चोरी की। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इन चोरियों का माल भी इनके पास से बरामद कर लेगी। इतनी बड़ी चोरी करने के बाद आरोपी गोवा भाग गए थे। पंकज राठी के घर से उन्हें 10 लाख रुपए कैश मिला था। उस कैश से आरोपी अय्याशी कर रहे थे।

ये भी पढ़े: MP: एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की पहली मीटिंग के लिए इंदौर तैयार, प्रदेश के चार किसान भी देंगे प्रेजेंटेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें