Advertisement

Chhattisgarh: CRPF की अनोखी पहल, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुरू किया ‘सिविक एक्शन प्रोग्राम’

Chhattisgarh_ Civic Action Program
Share
Advertisement

अंग्रेजी का ज्ञान होना आज की तारीख में बेहद जरूरी है। जिसे इंग्लिश नहीं आती वो बहुत सी जगहों में पीछे रह जाता है। बहुत से मौके गवा देता है। इसिलए CRPF ने अनोखी पहल शुरू की है। जिससे नक्सली इलाके की लड़कियों को बहुत फायदा हो सकता है।

Advertisement

 Chhattisgarh: आदिवासी बेटियों के लिए स्पोकन इंग्लिश क्लास की शुरू

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 74वीं वाहिनी ने पहली बार घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 40 आदिवासी बेटियों के लिए सुकमा में Civic Action Program के तहत स्पोकन इंग्लिश की क्लासेस फ्री शुरू की है। ये सब कमांडेंट हिमांशु पांडे के निर्देशन में हो रहा है। कमांडेंट हिमांशु पांडे (Himanshu Pandey) काफी समय से सुकमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं।

 Chhattisgarh: हिमांशु पांडे ने दी जानकारी

CRPF के कमांडेंट हिमांशु पांडे ने बताया की उच्च अधिकारियों के विजन के तहत नक्सल और पिछड़े इलाकों के बच्चों के लिए ये अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की लड़कियों को सभी मौजूदा स्त्रोंतों से अगेंजी सिखाई जा रही है। ताकि वो आगे जा के अंग्रेजी में पीछे न धूट जाएं।

पहली बार करियर काउंसलिंग का कोर्स

हिमांशु पांडे ने बताया की पहली बार स्पोकन इंग्लिश व करियर काउंसलिंग जैसा कोर्स नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है। आम तौर पर देखा जाता है कि सुकमा जिले को पिछड़ा जिले के रूप में देखा जाता है। इंग्लिश सीखने की सुविधा न होने की वजह से और अच्छे शिक्षकों के अभाव में बच्चे इंग्लिश में कमजोर हो जाते हैं। ये सब सीख कर लड़कियां आगे क्या कर सकती है और आगे जा कर उनके पास क्या क्या ऑपश्न होंगे, ये सभी शिक्षा लड़कियों को दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, विपक्ष को मात देने के लिए बड़ा प्लान तैयार

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें