Advertisement

Chhattisgarh: नशीले कफ सिरप एवं कैप्सूल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share
Advertisement

Chhattisgarh: एमसीबी जिले के जनकपुर में नशीले पदार्थो की बिक्री करते एक युवक को जनकपुर पुलिस ने गिफ्तार किया है। आरोपी के पास से नशीले कफ सिरप एवं कैप्सूल बरामद किए गए है। आप को बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर सरगुजा रेंज में शराब एवं नशीले पदार्थ की तस्करी व क्रय विक्रय में रोक लगाकर तत्काल सक्त कार्यवाही करने के निर्देश है। जिले के पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बैरया के मार्ग दर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के परवेक्षण में  थाना प्रभारी एम एल शुक्ला  के द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement

जिसके तहत मुखबीर से सूचना मिली कि जनकपुर अस्पताल पारा में रहने वाला अमित दुबे जो अवैध रूप से नशीली दवाइया जैसे कफ सिरप एवं नशीले टेबलेट बेच रहा है। जिससे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी एम एल शुक्ला अपने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 07 वाटल ओनरेक्स कफ सिरप जिसमें कोडिन की मात्रा है प्रत्येक में 100ml सिरप तरल पदार्थ भरा है। तथा 08 बाटल खाली ओनरेक्स कफ सिरप व 04 नशीले कैपसूल जिसका नाम आरोपी प्रॉक्सीवन बताया पाये गये जिन्हें नियमानुसार जप्ती कर आरोपी अमित दुबे निवासी जनकपुर के विरूद्ध धारा 21 (c) एंडीपीस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

रिपोर्ट- मनोज श्रीवास्तव

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: हिन्दू संगठनों ने पखांजूर कराया बंद, सुबह से पखांजूर बाजार बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें