Advertisement

CG: राहुल गांधी का बिलासपुर दौरा, बोले- जाति जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे

Share
Advertisement

CG: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने है जिसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। ऐसे में कांग्रेस नेता बिलासपुर पहुंचे थे। जहां राहुल गांधी ने कहा बिलासपुर आकर मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं बैठा था और मुझे रिमोट कंट्रोल दिया गया और कहा गया कि आप बटन दबाएं। जैसे ही हमने बटन दबाया तो हजारों करोड़ों रुपए सीधे छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार के अकाउंट में चले गए। ग्रामीण आवास नया योजनाकारी 50 हजार लोगों को एक-दो सेकंड में बैंक अकाउंट में पैसा चला गया। 

Advertisement

पीएम आवास योजना पर कही ये बात

पीएम आवास योजना में जो हिंदुस्तान के सरकार की जिम्मेदारी है, उसमें अभी हिंदुस्तान की सरकार ने जो छत्तीसगढ़ को पैसा देना था, वह नहीं दिया है। सात लाख लोगों को जो आवास दिल्ली सरकार के पैसे से मिलना था, वह नहीं मिला, उनके लिए भी आज छत्तीसगढ़ की सरकार ने पैसा दे दिया है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने दिल्ली की सरकार से अनुरोध किया कि आपकी जो जिम्मेदारी है, उसे पूरा कीजिए लेकिन दिल्ली की सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही।

राहुल गांधी ने कहा कि आज करीब 1200 करोड़ रुपए रिमोट कंट्रोल से आपके खाते में गया है। अगले पांच साल के अंदर छत्तीसगढ़ की सरकार 9500 करोड़ रुपए रिमोट कंट्रोल से आपके खाते में डालने जा रही है। हमने चुनाव में आपसे दो-तीन वादे किए थे। यह छोटे वादे नहीं थे छत्तीसगढ़ को बदलने वाले, छत्तीसगढ़ को नए मजबूती करने वाले यह वादे थे। किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ और 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान के लिए हमने वादे किए थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस पार्टी इन वादों को पूरा नहीं कर सकती। आज सच्चाई आपके सामने है। 

राहुल गांधी ने कहा कि हमने जो वादे किए उसे पूरे किया। किसान न्याय योजना में 21000 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ के किसानों को इनपुट सब्सिडी के माध्यम से दिया गया। जिन किसानों के पास जमीन नहीं थी, उन्हें उनकी भी हमने मदद की। उन्हें 7000 प्रति साल कांग्रेस की सरकार ने दिया। आदिवासियों को एसपी फॉरेस्ट प्रोड्यूस के लिए और देश में फॉरेस्ट राइट एक्ट का इंप्लीमेंटेशन छत्तीसगढ़ सरकार ने किया।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: राहुल गांधी ने 117 KM किया ट्रेन में सफर, बिलासपुर से पहुंचे रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *