Advertisement

Korba NTPC पावर प्लांट में हादसा, 25 फीट की उंची से गिर मजदूर की मौत

Korba NTPC

Korba NTPC

Share
Advertisement

Korba: एनटीपीसी (NTPC) पावर प्लांट में  25 फीट उंचे कूलिंग टॉवर से नीचे गिरने के वजह से एक मजदूर की मौत हो गई है। प्रबंधन पर फिर से सुरक्षा को लेकर आरोप लगे हैं। कोरबा के एनटीपीसी (NTPC)  पावर प्लांट में हादसा हो गया जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है। ग्राम केंदईखार के रहने वाले  34 साल के चमार सिंह कूलिंग टॉवर में काम कर रहा था। वहीं से गिरने के कारण उनकी मौत हुई। हादसे को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिल रही है। कहा जा रहा है कि सुरक्षा मानकों में अनदेखी करने की वजह से ये दुर्घटना घटित हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

कोरबा के एनटीपीसी पावर प्लांट में  25 फीट उंचे कूलिंग टॉवर से नीचे गिरने के कारण एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम चमार सिंह है और वो ग्राम केंदईखार का रहने वाला था। हादसा होने के बाद प्लांट में हड़कंप की स्थिती उत्पन्न हो गई और आनन-फानन में मजदूर को कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया पर उसकी जान नहीं बच सकी। इसके बाद उसके  शव को एनटीपीसी (NTPC) के विभागीय अस्पताल लाया गया जहां पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई। दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया है, कि हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत की सूचना पर पुलिस ने पँचनमा कार्यवाही करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक चमार के भाई ने बताया, कि उसके 6 बच्चे है, जिनके सिर पर अब पिता का हाथ नही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े:MP News: ब्राह्मणों का अपमान करने वाले प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी, सामाजिक समीकरण बिठाने की कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *