Advertisement

चिराग पासवान ने वैशाली लोकसभा सीट पर ठोका दावा, गठबंधन पर कही बड़ी बात

Vaishali Lok Sabha Seat Chirag Paswan staked claim on Vaishali Lok Sabha seat, said big thing on alliance

Vaishali Lok Sabha Seat Chirag Paswan staked claim on Vaishali Lok Sabha seat, said big thing on alliance

Share
Advertisement

Vaishali Lok Sabha Seat 2024: वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में आज चिराग पासवान ने जन आशीर्वाद महासभा को संबोधित किया। चिराग कि इस रैली में हजारों की भीड़ उमड़ी, इस जनसभा को लेकर यह चर्चा थी कि इसमें चिराग अपना गठबंधन और वैशाली लोकसभा सीट को लेकर प्रत्याशी का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन चिराग पासवान ने सीधे तौर पर कह दिया कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहार वासियों के साथ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें-http://*IPL 2024: KKR में हुई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, जेसन रॉय को करेगा रिप्लेस*

चिराग पासवान ने यह दावा किया कि वैशाली लोकसभा सीट पर लोजपा ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। रैली के दौरान मंच पर लोजपा (रामविलास) के कई बड़े नेता मौजूद थे , जिसमें वैशाली की मौजूदा सांसद वीना देवी, विनीता विजय और संजय सिंह मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव से पहले लोजपा रामविलास के राष्टीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार में चर्चा में बने हुए हैं। उनकी एनडीए से नाराजगी और महागठबंधन से ऑफर मिलने पर सियासत गरमाई हुई है।

बिहार की जनता के साथ है गठबंधन 

बता दें चिराग का हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर अपने चाचा पशुपति पारस से टकराव चल रहा है। इस बीच उन्होंने वैशाली लोकसभा सीट पर भी दावा ठोंका है। चिराग ने कहा कि अगले पांच साल वैशाली में उनकी ही पार्टी से सांसद रहेगा। चिराग ने गठबंधन पर कहा कि उनका तालमेल और गठबंधन बिहार की जनता के साथ है।

पिता के आदर्श पर आगे बढ़ा

चिराग ने कहा कि वह वैशाली की धरती को नमन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक साजिश कर कुछ लोगों ने उनके परिवार और पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन मैं साजिशकर्ताओं के आगे ना झुका और ना ही डरा, बल्कि अपने पिता के आदर्श पर आगे बढ़ते रहा। उन्होंने कहा कि वे बिहार फर्स्ट और बिहार फर्स्ट के थीम को आगे बढ़ा रहे हैं। जिसमें उन्हें सफलता मिली है।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें