Advertisement

Politics: एक ही फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे तेजस्वी और CM नीतीश में हुई क्या बात?

Meetings in Delhi

Meetings in Delhi

Share
Advertisement

Meetings in Delhi: लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज है. आज यानि बुधवार को दिल्ली में NDA और INDI गठबंधन की अलग-अलग बैठक भी होनी है. इन्हीं बैठकों में भाग लेने के लिए बिहार के CM नीतीश कुमार और पूर्व उप मुख्यमंत्री, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंचे हैं. दिलचस्प बात यह है नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही प्लेन से दिल्ली पहुंचे हैं और इस प्लेन में उनकी सीट भी आगे पीछे रहीं.

Advertisement

दिल्ली पहुंचने के बाद जब तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने पूछा कि क्या CM नीतीश कुमार से कोई बात हुई तो इस पर तेजस्वी ने कहा, कि एक दूसरे से दुआ-सलाम हुआ. हालचाल पूछा. इसके बाद उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या.

बता दें कि CM नीतीश कुमार NDA की बैठक में भाग लेंगे. वहीं तेजस्वी यादव INDI गठबंधन की बैठक में भाग लेंगे. हालांकि जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने यह ऐलान कर दिया था कि जेडीयू एनडीए के साथ ही रहेगी. वहीं बीच-बीच में ऐसी अफवाहें भी उड़ती रहीं कि नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं. वहीं जब नीतीश कुमार से पत्रकारों ने बात करना चाहा तो वह बिना बात किए ही चलते बने लेकिन जाते-जाते बोले सरकार तो बनेगी ही…

लोकसभा चुनाव परिणामों की बात करें तो इसमें कोई भी पार्टी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी है. वहीं एनडीए(राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है. इस गठबंधन में  बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. पूरे चुनाव में भी बीजेपी ने ही सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर इंडी गठबंधन का घटक दल कांग्रेस है जिसने 99 सीटें हासिल की है.

फिलहाल आए आंकड़ों से यह तो स्पष्ट है कि NDA को सरकार बनाने के लिए जेडीयू और टीडीपी के साथ की जरूरत है. ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नाडयू अब सरकार बनाने में के काफी अहम रोल निभा सकते हैं. वहीं संभावना जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार आगामी आठ जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि पूरी तरह स्थिति इन दोनों बैठकों के बाद ही क्लीयर होगी कि आखिर ऊंट किस करवट बैठता है. फिलहाल यदि दोनों गठबंधन की बात करें तो NDA के खाते में कुल 292 सीटें आई है तो वहीं इंडी गठबंधन के खाते में 232. अन्य के खाते में 19 सीटें आई हैं.

यह भी पढ़ें:    World Environment Day: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस?, जानें, इतिहास और थीम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें