Advertisement

Land For Job Scam: तेजस्वी और लालू यादव को ED का समन, तेजस्वी ने कहा – BJP के इशारे पर जांच…

Land For Job Scam: तेजस्वी और लालू यादव को ED का समन, तेजस्वी ने कहा - BJP के इशारे पर जांच...

Land For Job Scam: तेजस्वी और लालू यादव को ED का समन, तेजस्वी ने कहा - BJP के इशारे पर जांच...

Share
Advertisement

Land For Job Scam: बिहार के Deputy CM और RJD नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका देकर विदेश दौरे की इजाजत मांगी है। वहीं कोर्ट ने उनकी अर्जी को मंजूर कर लिया है। और इस मंजूर भी कर लिया गया है।

Advertisement

ED ने फिर से भेजा समन

गौरतलब है कि इस बीच तेजस्वी यादव को ED ने एक बार फिर समन भेजा है। इस बार ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए तेजस्वी को पांच जनवरी को बुलाया है। इसी के साथ शुक्रवार को भी ED ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए समन किया था। लेकिन तेजस्वी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। जिसके बाद अब ED ने तेजस्वी को नया समन भेजा है।

BJP के इशारे पर जांच एजेंसियां चल रही है – तेजस्वी

 बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां ​​बीजेपी के निर्देशों के अनुसार काम कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि, “समन में कुछ भी नया नहीं है। इन सभी एजेंसियों ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग ने मुझे पहले भी कई बार बुलाया है और मैं हर बार विधिवत पेश हुआ हूं लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह नियमित बात बन गई है।”

मेरी भविष्यवाणी सच हो गई-तेजस्वी

हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि यह इन एजेंसियों की गलती नहीं है जिन्हें इतने दबाव में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। लेकिन मुझे यह बताना होगा कि कुछ समय पहले मैंने जो भविष्यवाणी की थी वह सच हो गई है।” उन्होंने कहा, ”मैंने कहा था कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही ये एजेंसियां फिर से काम पर लग जाएंगी। और बिहार, झारखंड और दिल्ली पर अपना निशाना साधेंगी। आप देख सकते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ क्या हो रहा है।”

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/politics/bjp-new-slogan-bjps-new-slogan-for-lok-sabha-elections-is-we-weave-reality-not-dreams-thats-why/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *