Advertisement

ललन सिंह ने JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश के नया प्रमुख बनने की संभावना

Share
Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक हो रही है। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब 11 बजे से ये बैठक जारी है। इस दौरान जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देने की संभावनाओं पर कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी। जिसपर आज जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मुहर लग गई है। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार खुद ये जिम्मेदारी संभाल सकते है।

Advertisement

बैठक में श्मिल होने के लिए तमाम नेता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पहुंचे। बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी से जब पूछा गया कि क्या वह जदयू के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे? उन्होंने कहा, “आप मुझे यह बताने वाले पहले व्यक्ति हैं। हम (बैठक में) एजेंडे में उठाए गए मुद्दे पर चर्चा करेंगे। वर्तमान में, ललन सिंह जनता दल (यूनाइटेड) ( Janta Dal United) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं…अगर वह राष्ट्रीय हैं। मुखिया, फिर ऐसी बात क्यों आएगी…वह ठीक काम कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:Banda Road Accident बाइक चालक को ट्रक ने रौंदा, 200 मीटर तक घसीटता रहा शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *