Advertisement

Economy Report: सदन में पेश की गई Census की आर्थिक रिपोर्ट, जानें किनकी है कितनी कमाई

Image Source- Bihar Vidhan Sabha

Share
Advertisement

Economy Report: बिहार विधानसभा सेशन के दूसरे दिन यानी मंगलवार, 07 नवंबर को बिहार सरकार ने जातीय गणना का आर्थिक सामाजिक सर्वे रिपोर्ट सदन में पेश कर दी है। इस रिपोर्ट के माध्यम से बिहार के लोगों की आर्थिक इनकम कितनी है, विस्तार से इस बारे में जानकारी दी गई है। आंकड़ों की माने तो सामान्य श्रेणी के लगभग 25 प्रतिशत लोगों के महीने की आय 6000/- रुपये तक है.

Advertisement

Economy Report: प्रदेश में 9 प्रतिशत लोगों की आमदनी 50 हजार या अधिक

इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में 23 प्रतिशत लोगों की आय 6 से 10 हजार रुपये है। तो वहीं जनरल कैटेगरी में 19 प्रतिशत लोगों की आमदनी 10,000 से 20,000 रुपये प्रति महीने की है। जबकि प्रदेश की 16 प्रतिशत आबादी की आमदनी 20 हजार से 50,000 रुपये के बीच है। बता दें कि बिहार के केवल 9 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनके महीने की आमदनी 50 हजार रुपये से ज्यादा है।

4 प्रतिशत पिछड़े वर्ग की आय 50 हजार या अधिक

सदन में पेश की गई जानकारी के मुताबिक राज्य में BC के 33 प्रतिशत लोगों की आय 6 हजार रुपये प्रति महीने का है। जबकि 29% लोगों की आय 6,000 से 10 हजार रुपये है। पिछड़ा क्लास के 18 फीसद जनसंख्या की मासिक आमदनी 10 से 20 हजार रुपये प्रति माह है। रिपोर्ट में 10 फीसद की आमदनी 20 से 50 हजार रुपये बताया गया है और जबकि सिर्फ 4 प्रतिशत लोगों की मासिक आमदनी 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा है।

मात्र 1 फीसद एससी की कमाई 50 हजार प्रति माह

इकोनॉमिक सर्वे में एससी लोगों की बात की जाए तो 42% आबादी ऐसे हैं जिनकी महीने भर की कमाई 6 हजार रुपये तक की है। जबकि 29 फीसद लोगों की इनकम 6 से 10 हजार तक है। 15 फीसद जनसंख्या महीने में 10-20 हजार रुपये कमाता है। 5 फीसद की आय 20 से 50 हजार तक है और 1% लोगों की आमदनी 50,000 रुपये से अधिक है।

क्या है ईबीसी और एसटी की आर्थिक स्थिति?

ईबीसी यानी अत्यंत पिछ़ड़ा वर्ग की आबादी की आमदनी की बात करे तो सरकार ने सदन को बताया है कि 33 प्रतिशत लोगों की महीने की आमदनी 20,000 रुपये तक है। जबकि 32 फीसद की इनकम 6 से 10 हजार रुपये प्रति माह है। 18 फीसद जनसंख्या ऐसे हैं जिनकी आमदनी 10 से 20 हजार रुपये है। जबकि प्रदेश में सिर्फ 2  प्रतिशत ईबीसी की महीने की इनकम 50 हजार रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा एसटी वर्ग में 42 प्रतिशत लोगों की महीने की इनकम 10 हजार रुपये तक है। 25% की आमदनी 6 से 10 हजार रुपये है। 16 फीसद लोगों की आय 10,000 से 20,000 रुपये है। तो वहीं 8 फीसद की इनकम 20 से 50 हजार रुपये प्रति महीने की है. सिर्फ 2.53 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनकी प्रति महीने की कमाई 50 हजार रुपये या ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- Diwali Special: यूपी बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, दिवाली और छठ के अवसर पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *