Advertisement

दयानिधि मारन की टिप्पणी पर Dy CM तेजस्वी यादव का बयान, कहा ऐसी टिप्पणी करना है अशोभनीय

Share
Advertisement

Comments On North Indian: बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए डीएमके सांसद दयानिधि मारन की कथित टिप्पणी कि ये लोग तमिलनाडु में शौचालय सफाई का काम करते हैं। यह बयान अब एक राजनीतिक मोड़ ले लिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अध्यक्षता वाली द्रमुक एक ऐसी पार्टी है जो सामाजिक न्याय में विश्वास करती है और ऐसी पार्टी के नेता के लिए ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है। तेजस्वी यादव ने रविवार को मीडियाकर्मी से बातचीत करते हुए कहा, “अगर डीएमके सांसद ने जातिगत अधर्मों को उजागर किया होता, अगर उन्होंने बताया होता कि केवल कुछ सामाजिक समूहों के लोग ही ऐसी खतरनाक नौकरियां लेते हैं, तो इसका कोई मतलब होता।”

Advertisement

Comments On North Indian: टिप्पणी है निंदनीय

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “लेकिन बिहार और यूपी की पूरी आबादी के बारे में अपमानजनक बातें करना निंदनीय है। हम इसकी निंदा करते हैं. हमारा मानना ​​​​है कि लोगों को देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों के प्रति सम्मानजनक होना चाहिए ”। राजद नेता ने कहा कि पार्टी द्रमुक को एक ऐसी पार्टी के रूप में जानी जाती है जो सामाजिक न्याय के अपने आदर्श को साझा करती है। उन्होंने आगे कहा, “इसके नेताओं को आदर्श के विपरीत बातें कहने से बचना चाहिए।”

ये भी पढ़ें- Terror Attack: भारतीय सेना ने पुंछ में तीन नागरिकों की मौत की जांच की शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *