Advertisement

सरकार मुस्कराई, विपक्षियों ने खरी-खरी सुनाई

caste census

caste census

Share
Advertisement

caste census: बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद नेताओं के लगातार बयान आ रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी यादव, आरजेडी सांसद मनोज झा ने इसकी तारीफ की तो वहीं आरएलजेडी के उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा के डॉ. सजंय जयसवाल ने इस पर तंस कसा है।

Advertisement

हम जब विपक्ष में थे तो भी नीतीश कुमार ने सुनी थी हमारी बात- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे देश और बिहार को बधाई देना चाहते हैं। हम शुरू से जातिगत जनगणना के पक्ष में थे। कम समय में सरकार द्वारा इस आंकड़े को जारी कर दिया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम नेता विरोधी दल थे तो हमने इस चीज को लेकर प्रस्ताव रखा था और नीतीश कुमार ने महानता दिखाते हुए हमारी बातों को सुना था।

caste census: ‘सभी जाति में गरीब, सभी के लिए चलाई जाएंगी योजनाएं’

डाटा के तहत जो पिछड़े हैं उन्हें मुख्य धारा में लाने की कोशिश की जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी जाति में गरीब हैं। सभी लोगों के लिए योजनाएं चलाई जाएंगी। पूरे देश में जातीय गणना का काम कराना चाहिए। आर्थिक सर्वे पर वह बोले कि सभी पार्टियों एक साथ बैठेंगी और इस पर भी चर्चा की जाएगी।

सबको हक मिले लेकिन किसी के साथ न हो अन्याय- मनोज झा

आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने कहा कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी हुई। आज का दिन ऐतिहासिक। जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उतनी उसकी भागेदारी। सबको हक मिले लेकिन किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

caste census: हड़बड़ी में जारी की रिपोर्ट- उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक जनता दल के उपेंद्र कुशवाहा ने जाति आधारित गणना को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने इस गणना पर सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में कई ख़ामियां हैं। हमको कई नेताओं ने जानकारी दी कि हमसे और हमारे परिवार से किसी ने जाति की जानकारी नहीं ली। सरकार ने हड़बड़ी में इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है।

हिंदू समाज के वंचित वर्गों के साथ नीतीश ने किया अन्याय- डॉ. संजय जायसवाल

बिहार पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि लालू और नीतीश ने अल्पसंख्यक समाज को विगत 33 वर्षों में पिछड़ा और अति पिछड़ा का दर्जा देकर हिंदू समाज के अति पिछड़ों के साथ अन्याय किया है। उस पर आज सरकारी तौर पर मोहर लग गई। 96% अल्पसंख्यकों को पिछड़े और अति पिछड़े का दर्जा देकर हिंदू समाज के वंचित वर्गों के साथ अन्याय करने का काम नीतीश कुमार ने किया है। आज बिहार में सिर्फ कहने को है कि अल्पसंख्यकों का अलग से आरक्षण नहीं है। हकीकत में 96% अल्पसंख्यक समाज को आरक्षण दे दिया गया है।

caste census bihar: हिंदू अति पिछड़ा समाज के साथ की गई हक मारी

उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन ने बहुत ही साफ शब्दों में लिखा था कि हिंदू समाज से जो जातियां मुस्लिम बनी हैं वही पिछड़ा या अति पिछड़ा का दर्जा पाएंगी। पर शेखौरा, कुलहड़िया, शेरशाहवादी ,ठाकुरई जैसी अनेक जातियां जो या तो विदेश से आई हैं या फिर अगड़े समाज से धर्म परिवर्तित हुई हैं, उन सभी को अति पिछड़ा का दर्जा देकर संपूर्ण हिंदू अति पिछड़ा समाज के साथ हक मारी की गई है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ेः बोला पुलिस का चौकीदार, सुरक्षा दो ‘सरकार’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *