Advertisement

Bihar Politics: RJD कार्यालय में चौधरी चरण सिंह की जयंती का आयोजन

Share
Advertisement

Bihar Politics: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ ने राजद कार्यालय के कर्पूरी सभागार में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण कुमार उर्फ चंदन यादव ने की। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  

Advertisement

Bihar Politics: चरण सिंह को सत्ता में नहीं रहने दिया

चरण सिंह की जन्म जयंती के मौके पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि चौधरी साहब ने किसानों के हितों में जो काम किया था वह अब नहीं दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों की बात करने के कारण उन्हें अधिक दिनों तक सत्ता में नहीं रहने दिया गया लेकिन जब तक वे रहे अन्नदाताओ, खेतों और खलिहानों तथा किसानों की हिफाजत के लिए काम किये।

Bihar Politics: सांसद निष्कासन पर की टिप्पणी

आगे उन्होंने सदन से सांसद के निष्कासन पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही सरकार किसान के प्रतिनिधियों को सदन से निकालकर अकड़ दिखा रही है जबकि उनको यह समझना चाहिए कि किसानों ने एक बार तीन काला कानून के खिलाफ सड़कों पर आकर जो एकता दिखाई है अगर उसी तरह अपनी एकता को बनाये रखकर चुनाव के समय अपने प्रतिनिधियों के हित में मजबूती से खड़े रहे तो केन्द्र की सत्ता को उखाड़ फेकने में समय नहीं लगेगा।

Bihar Politics: अडानी के हित में काम करने वाली सरकार

जगदान्नद सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली में जो बैठे हुए हैं वह किसान के प्रतिनिधि नहीं हैं, वहां अडानी और अंबानी के हितों की रक्षा करने वाले लोग केन्द्र की सत्ता में हैं। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि किसानों के मुद्दे पर और भाजपा के दोहरी नीति के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ राज्य के प्रत्येक जिले में धरना एवं प्रखंड स्तर पर किसानों के मुद्दे पर किसान संगोष्ठी का आयोजन करेगा।

(रिपोर्ट- सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, बिहार)

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: ‘तमंचे पर डिस्को’ वाला वीडियो लगा पुलिस के हाथ, 4 आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें