Advertisement

Bihar: जितिया नहाने गए सोन नदी में डूबने से 2 की मौत, पसरा मातम

Bihar: जितिया नहाने गए सोन नदी में डूबने से 2 की मौत, पसरा मातम

Bihar: जितिया नहाने गए सोन नदी में डूबने से 2 की मौत, पसरा मातम

Share
Advertisement

जितिया नहाने गए नगर थाने के परियों गांव निवासी 16 वर्षीय आनंद कुमार और महाबलीपुर निवासी 12 वर्षीय सागर कुमार की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार शाम बताई जा रहा है।जानकारी के मुताबिक जितिया के मौके पर महाबलीपुर सोन तट पर स्नान दान के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। बता दें कि महिलाएं अपने साथ अपने बच्चों को भी साथ लाई थीं। स्नान के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही महाबलीपुर के लोग परिजनों के साथ नदी में उतर गए और एक के बाद एक तीन शवों को नदी से बाहर निकाला।

Advertisement

“दो युवक नदी के गहरे पानी में जाने से लापता”

जिउतिया पर्व के अवसर पर स्नान करने के लिए पर्व किये महिलाओं के साथ सोन नदी घाट पर शनिवार की शाम भीड़ उमड़ पड़ी। उसी दौरान दो युवक नदी के गहरे पानी मे जाने से लापता हो गया। लेकिन किसी को पता नही चला। लेकिन उसी दौरान उसी घाट पर स्नान करने के दौरान एक बच्चा गहरे पानी मे गया तो उसे देख महिलाएं शोर गुल मचाने लगी। शोर गुल की आवाज सुनकर नदी तट पर खड़े ग्रामीणों ने बच्चा को नदी से निकालने के लिए नदी में कूद पड़े। जहां ग्रामीणों ने काफी परिश्रम के बाद बच्चा की शव को नदी से बाहर निकाला। साथ ही बच्चा को निकालने के लिए नदी में कूदे ग्रामीणों ने पूर्व में डूबे दोनों युवकों के शव को भी नदी से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें: बाइक सवार बदमाशों ने मुजफ्फरपुर में बैंक स्टाफ की गोली मार कर की हत्या, फैली सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें