Bihar Diwas: 111 साल का हुआ बिहार, पीएम मोदी ने दी बधाई

बिहार आज बुधवार (22 मार्च 2023) को 111 साल का हो गया है और अपने 112 साल में प्रवेश कर चुका है। आज के दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार राज्य देश दुनिया के मानचित्र पर उभरकर आया लेकिन बिहार दिवस का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। बिहार दिवस की शुरूआत राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने की थी।
पीएम मोदी ने दी बधाई
बिहार दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीटर पर लिखा है ‘बिहार दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई! अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध बिहार के लोग देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। अपनी लगन और कठिन परिश्रम से उन्होंने एक विशेष पहचान बनाई है।’
सीएम नीतिश ने की बिहार दिवस की शुरूआत
22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने वर्ष 2010 से इसकी शुरूआत की थी। जिसके बाद बड़े पैमाने पर बिहार दिवस को मनाया जाता है। बंगाल प्रांत से अलग होकर एक स्वतंत्र राज्य बनने की खुशी में बिहार दिवस मनाया जाता है।
बिहार दिवस के मौके पर राजधानी पटना में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बिहार दिवस समारोह का आयोजन तीन दिनों तक पूरे राज्य में चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई प्रतियोगिताएं होंगी। बिहार दिवस के कार्यक्रम का आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया जाएगा।
ये कलाकार करेंगे शिरकत
बिहार दिवस के कार्यक्रम में कई सितारे चार चांद लगाने का काम करेंगे। इस दौरान मशहूर सिंगर जावेद अली के गानों पर पटना झूम उठेगा। कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर, इंडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम और सलमान अली मशहूर सिंगर जावेद अली लोक गायिका डॉ. रंजना झा, नीतू कुमारी नूतन, अचला कुमारी, चंदन तिवारी जैसे कई बड़े कलाकार में शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें: Manish Kashyap के समर्थकों ने की आगजनी, सरकार के खिलाफ के किया विरोध प्रदर्शन