Advertisement

UGC-NET पेपर लीक की जांच करने बिहार पहुंची CBI टीम पर हुआ हमला, गाड़ियों में की तोड़फोड़

CBI

CBI

Share
Advertisement

Bihar: UGC NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आई सीबीआई टीम एक संदिग्ध की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ने के लिए कसियाडीह गांव पहुंची थी। तभी ग्रामीणों ने सीबीआई टीम को नकली समझकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने सीबीआई टीम के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इस हमले को लेकर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

बताया जाता है कि शनिवार को शाम के करीब चार बजे सीबीआई की टीम नवादा की पुलिस के साथ मुरहेना के कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद की पत्नी बबीता कुमारी के घर से वापस लौट रही थी। इसी बीच घर वालों एवं लगभग 200 से 300 लोगों की भीड़ जमा हो गई। सिविल ड्रेस में रही सीबीआई की टीम और साथ में मौजूद पुलिस को नकली बताकर घेर लिया। लोग सवाल करने लगे. हालांकि टीम ने पहचान पत्र दिखाया लेकिन लोग नहीं माने।

इस दौरान नवादा नगर थाना की महिला कॉन्स्टेबल काजल कुमारी ने भी लोगों को समझाया लेकिन उनसे भी लोगों ने बदतमीजी की। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। रजौली से पुलिस बल के पहुंचने के बाद भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में सीबीआई टीम के वाहन चालक संजय सोनी बुरी तरह घायल हो गए। सीबीआई के एक अधिकारी का शर्ट फट गया।

शिक्षा मंत्रालय ने NEET-UG की जांच CBI को है सौंपी

शिक्षा मंत्रालय ने NEET-UG परीक्षा में कथित गड़बड़ियों का मामला व्यापक जांच के लिए CBI को सौंप दिया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 5 मई 2024 को OMR (पेन और पेपर) मोड में NEET-UG परीक्षा आयोजित की थी।

बता दें कि इस परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली का मामला सामने आया था. परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक समीक्षा की. इसके बाद इस मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु शराब कांड में मरने वालों का आंकड़ा 56 हुआ, 200 से ज्यादा भर्ती…कांग्रेस की चुप्पी पर बीजेपी हुई हमलावर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *