Advertisement

Bihar Bridge : बिहार सरकार पर लालू यादव ने साधा निशाना, कहा – ’15 दिन में 12 पुल ध्वस्त’, तेजस्वी बोले, ‘इन उपलब्धियों पर…’

Share
Advertisement

Bihar Bridge : बिहार में इन दिनों पुल गिरने की खबरें आ रही हैं। ऐसे में लालू यादव और तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 15 दिन में 12 पुल गिर चुके हैं। पुलों का कोई हिसाब-किताब नहीं, वहीं तेजस्वी यादव ने पुल गिरने की तारीख गिनाते हुए कहा कि आज सुबह बिहार में एक पुल और गिरा। कल 3 जुलाई को ही अकेले 5 पुल गिरे। 18 जून से लेकर अभी तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं।

Advertisement

लालू यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही देंगे। कल एक ही दिन में 5 पुल ढहे. 15 दिन में 12 पुल गिर चुके हैं। पुलों का कोई हिसाब-किताब नहीं।

एक पुल और गिरा : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज सुबह बिहार में एक पुल और गिरा। कल 3 जुलाई को ही अकेले 5 पुल गिरे। 18 जून से लेकर अभी तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खामोश एवं निरुत्तर है। सोच रहे हैं कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को जंगलराज में कैसे परिवर्तित करें?

कथित उच्च समझ : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि सदैव भ्रष्टाचार, नैतिकता, सुशासन, जंगलराज, गुड गवर्नेंस इत्यादि पर राग अलपा दूसरों में गुण दोष के खोजकर्ता, कथित उच्च समझ के उच्च कार्यकर्ता, उन्नत कोटि के उत्कृष्ट पत्रकार सह पक्षकार तथा उत्तम विचार के श्रेष्ठ लोग अंतरात्मा का गला घोंट इन सुशासनी कुकृत्यों पर चुप्पी की चादर ओढ़ सदाचारी बन चुके हैं.”

ये भी पढ़ें : Rajasthan Politics: मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, चुनाव परिणाम के बाद निभाया अपना वचन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *