Advertisement

भोजपुर जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

भोजपुर जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

भोजपुर जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

Share
Advertisement

सोन नदी से खनन नहीं होने के पश्चात अवैध बालू के उत्खनन परिवहन और भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर भोजपुर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी में जिला खनन पदाधिकारी खनन निरीक्षक और कोईलवर थाना के साथ उपलब्ध बल के द्वारा छापेमारी की गई।

Advertisement

जिला प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप

जिला प्रशासन की छापेमारी होते ही अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान नदी में अवैध बालू खनन और परिवहन में संलिप्त 11 बालू लदे नाव के साथ 28 अवैध कर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए सभी नावों के मालिक चालक और पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध कोईलवर थाने में प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार और SP प्रमोद कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिनांक 9-10-2023 तक अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 1000 छापेमारी करते हुए 200 प्राथमिक की दर्ज की गई है। 109 लोगों को अवैध खनन और परिवहन में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 4749869 घन फिट बालू जब्त किया गया है। अवैध परिवहन में संलिप्त 1003 वाहनों को जब्त करते हुए 2098 92 लाख रुपये राजस्व वसूली की गई है।

ये भी पढ़ें: थूक वाले बयान में विवादित क्या है- सुधाकर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *