Advertisement

Delhi में गिरफ्तार ISIS के तीन आतंकियों में दो Jharkhand से, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

Delhi में गिरफ्तार ISIS के तीन आतंकियों में दो Jharkhand से, अलर्ट खुफिया एजेंसियां

Delhi में गिरफ्तार ISIS के तीन आतंकियों में दो Jharkhand से, अलर्ट खुफिया एजेंसियां

Share
Advertisement

सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया, उनमें से दो झारखंड के हैं। दोनों ने इंजीनियरिंग की है। शाहनवाज आलम एनआईए का सबसे बड़ा वांटेड था, जिसे तीन लाख रुपए का इनाम दिया गया था। वह पगमिल-पेलावल, हजारीबाग में रहता है। दूसरा आतंकी रिजवान अशरफ गढ़वा, झारखंड का निवासी है। जब उनकी गिरफ्तारी की खबर उनके घर पहुंची, तो सब सन्न रह गए। दोनों परिवारों में से कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।

Advertisement

सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

19 जुलाई को एनआईए ने झारखंड के लोहरदगा से आईएसआईएस का एक और आतंकी फैजान को पकड़ लिया था। ISIS से जुड़े झारखंड के तीन युवकों की ढाई महीने की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। झारखंड में इनसे जुड़े व्यक्तियों के विवरणों की जांच की जा रही है। मुझे शक है कि वे राज्य में कई अन्य युवा लोगों को संगठन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जोड़ रहे हैं।

बता दें कि लोहरदगा के फैजान से पूछताछ के आधार पर बीते दिनों NIA ने देश भर में छापामारी की थी। एनआईए ने आईएसआईएस में काम करने वाले मध्य प्रदेश के देवड़ा निवासी राहुल सेन को पिछले दिनों गिरफ्तार कर रांची लाया था।

ये भी पढ़ें: बिहार में डेंगू के 151 नए मरीज मिले, मरीजों की संख्या बढ़कर 6735

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *