Advertisement

Bihar: मोतिहारी में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 25, कई लोगों की आंखों की रोशनी भी गई

Share
Advertisement

बिहार(Bihar) के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने के कारण कई लोग मर गए हैं। जिसमें अब नए आकड़ें सामने आ रहें हैं। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। जहरीली शराब पीने से अब मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। वहीं, 12 से अधिक पीड़ितों का इलाज चल रहा है, साथ ही कई लोगों ने अपने आंखों की रोशनी भी खो दी है।

Advertisement

जहरीली शराब से 25  लोगों की हुई मौत 

पूर्वी चम्पारण जहरीली शराब कांड मामले में मृतकों की संख्या अब 25  हो गई है।  तुरकौलिया के नरियरवा गांव निवासी भूटा पासवान, जयसिंहपुर निवासी गुड्डू सहनी और हरसिद्धि के मठलोहियार गांव निवासी हीरालाल मांझी की मौत हो गई है। बता दें कि मोतिहारी जिले में जहरीली शराब पीने से अलग अलग थाना क्षेत्र में कल तक  22  लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 20 लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी लोग तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पुर गांव के रहने वाले बातये जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने इस मामले में अब तक 20 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई है और बाकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

कानून मंत्री ने क्या कहा

मामले में बिहार के कानून मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि अभी तक सिर्फ दो शवों का पोस्टमार्टम हो पाया है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, डायरिया से लोगों की मौत हुई है। शराब पीने से किसी की भी मौत नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा कि लोगों की मौत क्यों  हुई है।

ये भी पढ़ें: इन तीन राशि वालों को हो सकता है फायदा, जानें आज का राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *