Advertisement

Bihar Politics: बिहार में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार!

nitish kumar Cabinet likely to Expansion

nitish kumar Cabinet likely to Expansion

Share
Advertisement

Bihar Politics: बिहार में बीते लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार पर लगा विराम अब हट सकता है। सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार जल्द ही नीतीश कुमार की अगुवाई में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। वहीं बता दें, कि अभी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 मंत्री हैं। जिनमें 2 सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम हैं। इनके अलावा बीजेपी के डॉ.प्रेम कुमार, जदयू के विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, हम के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शपथ ले चुके हैं।

Advertisement

इस तारीख को हो सकता है विस्तार!

ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 15 मार्च की तारीख को हो सकता है। गौरतलब है कि इस विस्तार में सदन के सदस्यों की संख्या के अनुसार सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 36 मंत्री बन सकते हैं।

विधान परिषद के लिए नामांकन हुआ शुरू

वहीं ख़बर है कि बिहार विधान परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने 3 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। साथ ही विधायकों की संख्या के आधार पर देखें तो बिहार विधान परिषद में बीजेपी के हिस्से चार सीटें आती हैं लेकिन पार्टी ने हम पार्टी के संतोष मांझी को अपने हिस्से की एक सीट दे दी थी। बीजेपी ने MLC की बाकी तीन सीटों के लिए मंगल पांडेय, प्रो. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। और ये सभी आज अपना नामांकन भरेंगे।

यह भी पढ़ें:https://hindikhabar.com/national/pm-modi-distributes-drones-among-namo-drone-didis-in-delhi-news-in-hindi/

महागठबंधन के 5 उम्मीदवार भी विधानपरिषद में करेंगे नामाकंन

साथ ही महागठबंधन के भी 5 उम्मीदवार आज विधानपरिषद के लिए नामाकंन करेंगे। वहीं राजद की ओर से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और वरिष्ठ पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही दो अन्य उम्मीदवारों में राजद प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली के नाम शामिल हैं।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें