Advertisement

Barabanki: जहरीले धुएं से स्कूल के बच्चों की हालत बिगड़ी

Share
Advertisement

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कूड़े के जलने से निकले जहरीले धुएं से किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज के 7 बच्चों की हालत बिगड़ गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

ये है मामला

शहर के कमरियाबाग मोहल्ले में जमुरिया नाले के पास कॉलेज में करीब 11 बच्चे चारदीवारी की ओर गए,जिसके बाद एक बच्चा खांसते खांसते बेहोश हो गया। उसके साथी कुछ समझ पाते इतनी देर में बाकि बच्चे भी बेहोश हो गए। पूरे कॉलेज में चींख पुकार हो गई।

ये भी पढ़ें :रिश्तों का कत्ल,Barabanki में नहर से बरामद किए गए लापता बच्चों के शव, मामा पर शक

असरान अली निवासी प्रेमी नगर, नाजिया अंसारी निवासी पीरबटावन, अंशिका निवासी असरौरा, अफजा सिद्दीकी निवासी नई बस्ती, खुशी गुप्ता निवासी महर्षि नगर लखपेड़ाबाग, अफजाल सिद्दीकी, लईक खां, अंशिका निवासी पीरबटावन, आमिल व मानवी की हालत बिगड़ने पर उन्हें स्कूल वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया। पूंछे जाने पर बच्चों ने बताया कि स्कूल के पीछे से आ रहे धुएं की चपेट में आते ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी।

कूड़े के ढेर में मिली एक्सपायरी दवाएं

विद्यालय की प्रधानाचार्य रूमा तिवारी ने बताया कि स्कूल के पिछले हिस्से में कबाड़ का काम होता है एवं भारी मात्रा मेंकबाड़ जलाया जाता है। मौके पर जांच करने गई पुलिस ने बताया। नाले के किनारे कबाड़ी वालो ने एक्सपायरी दवाओं के साथ कूड़े को जला दिया।कूड़े से निकला जहरीला धुआं पड़ोस में बने किंग जॉर्ज कॉलेज पहुंच गया । जिसके कारण एक एक करके बच्चे बेहोश होने लगे ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *