Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री अपने पर लगे ’पाखंडी’ आरोप से हुए भावुक, बोले-‘कोई हमें मार दे…’

Bageshwar Dham: भारत को सनातन हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना देखने वाले धीरेंद्र शास्त्री अपने पर लगे ’पाखंडी’ आरोप से भावुक हो गए। दरबार में उनके भावुक होने का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि वो अब से किसी के कहने पर कोई भी ’चमत्कार’ नहीं दिखाएंगे।
‘हम पाखंडी है पर बालाजी नहीं’
धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म को पाखंड बताने से मना किया। उन्होंने कहा, ’हमें अपना कोई भय नहीं है। कोई हमें मार दे। कोई गाली दे। हमें अपना भय नहीं है। हमें अपने सनातन धर्म का भय है। कोई संतों को बुरा न कहे. हम पाखंडी है लेकिन बालाजी पाखंडी नहीं है। हमारा सनातन पाखंड नहीं हैं। हमारे सनातन के संतों में ताकत है। तपस्या में ताकत है’। उन्होंने बताया कि वो अब से किसी को अपनी परीक्षा नहीं लेने देंगे। वो किसी के कहने से अपने कथित चमत्कार का प्रदर्शन नहीं करेंगे।
5 साल जिंदा रहा तो सब धर्म के लोग हरी बोलेंगे
मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपनी कथा के दौरान दिए विवादित बयान से धीरेन्द्र शास्त्री फिर से चर्चा का विषय बन गए है। उन्होंने दरबार में कहा कि यदि वे चार-पांच साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो किसी धर्म के विरोधी नहीं है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कथा में कहा , ‘हम चाहते है कि भारत में ये जो पूजा के नाम पर, दरबारों के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवानों के नाम पर धंधा चलता है, उसे नहीं चलने देंगे। अगर हम चार-पांच साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे। सब हरी हरी बोलेंगे। हम उनसे बुलवाकर रहेंगे’।
ये भी पढ़ें: MP News: वकीलों की हड़ताल स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने बार के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया