Advertisement

‘बाम’ और ‘राम’ ने मिलाया हाथ, दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे: ममता का बीजेपी, लेफ्ट पर हमला

Share
Advertisement

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा पर भाड़े के गुंडों की मदद से बंगाल में दंगे भड़काने का आरोप लगाया। उसने आगे कहा कि वह दंगाइयों को बख्शने नहीं देगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, पश्चिम बंगाल के सीएम को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मुझे हर समय सतर्क रहना होगा, कहीं ऐसा न हो कि बीजेपी दंगे भड़काए। वे यह नहीं समझते हैं कि बंगाल के लोग हिंसा पसंद नहीं करते हैं। दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है।” हम दंगे नहीं करते, आम जनता दंगे नहीं भड़काती। जब बीजेपी अपने दम पर ऐसा नहीं कर सकती तो वह दंगे भड़काने के लिए लोगों को हायर करती है।’

पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ”रामनवमी के दौरान जिन युवाओं के हाथों में हथियार नजर आते थे, माकपा वही करती थी. क्या आप माकपा के अत्याचार भूल गए? क्या आप घटनाओं को भूल गए. नंदीग्राम, खेजुरी, कोलाघाट, तमलुक में? CPI(M) बड़े-बड़े दावे करती है, आज CPI(M) से सीख लेकर BJP ने यह रास्ता चुना है।
 
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि माकपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बाम’ (बाएं) और ‘राम’ (भाजपा) ने टीएमसी के खिलाफ हाथ मिला लिया है।
 
वह पिछले कुछ दिनों में रामनवमी के जुलूसों के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में हुई झड़पों का जिक्र कर रही थीं।
उन्होंने कहा, “हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे भाजपा है। वे एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा कर हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। लेकिन दंगाइयों का कोई धर्म नहीं है, वे सिर्फ राजनीतिक गुंडे हैं। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं।” पीटीआई को।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने कहा कि अगर पार्टी बिहार में सत्ता में आई तो दंगाइयों को उल्टा लटका देगी. बंगाल में परेशानी? दान घर से शुरू होता है।”

शाह ने हाल ही में बिहार के नवादा जिले में एक सार्वजनिक रैली के दौरान यह टिप्पणी की थी, जहां रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक झड़पें भी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: DMRC ने ‘वायरल दिल्ली मेट्रो गर्ल’ को लेकर जारी किया बयान कहा यात्रियों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें