Advertisement

झंझारपुर में बोले अमित शाह, नीतीश-लालू ने जारी किया फतवा

जनसभा को संबोधित करते अमित शाह।

जनसभा को संबोधित करते अमित शाह।

Share
Advertisement

बिहार के झंझारपुर पहुंचे केद्रीय गृह मंत्री ने जहां एक तरफ केंद्र द्वारा बिहार के हित में किए गए कार्य बताए तो वहीं नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथ लिया। भारत माता की जय और सीता मइया की जय के नारे से भाषण शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने G-20 के माध्यम से नालंदा, मधुबनी पेंटिग्स को पूरी दुनिया में पहचान दिलवाई। सीता मइया की भूमि बताते हुए कहा कि नीतीश-लालू सरकार ने रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द करने का फतवा जारी किया। इसके विरोध में बिहार की जनता का आक्रोश काबिल-ए-तारीफ है।

Advertisement

2024 लोकसभा में जीतेंगे 40 की 40 सीट

अमित शाह ने कहा कि सभा में जनता का उत्साह देखने से लग रहा है कि इस बार बीजेपी लोकसभा चुनावों में 40 की 40 सीट जीतने वाली है।

स्वार्थी गठबंधन लाएगा बिहार में जंगल राज

उन्होंने कहा कि बिहार में गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों, दलितों की हत्या के मामले बढ़ रहे हैं, यदि आपने फिर से लालू और नीतीश की जोड़ी को जिताया तो बिहार जंगलराज की दिशा में बढ़ेगा।

लालू एक्टिव तो नीतीश इनएक्टिव

उन्होंने कहा कि इस समय लालू एक्टिव और नीतीश इनएक्टिव हैं। आप समझ सकते हो बिहार कैसा चलेगा।

लालू-नीतीश का मेल, जैसे पानी और तेल

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू नीतीश का मेल पानी और तेल जैसा है। नीतीश बाबू समझें कि इसमें तेल का कुछ नहीं बिगड़ता लेकिन पानी जरूर मेला हो जाता है। फिर से लालू-नीतीश प्रदेश में आए तो सीमांत प्रदेश घुसपैठ से भर जाएगा।

गठबंधन का नाम इसलिए बदला

अमित शाह ने कहा कि यूपीए गठबंधन में लाखों के घोटाले हुए। लालू ने अरबों-खरबों के घोटाले किए। इसलिए गठबंधन को नया नाम दे दिया है।

‘बागमती डरा रही, नीतीश सरकार कुंभकरण की नींद सो रही’

उन्होंने कहा कि बागमती नदी उफन कर डरा रही है। बाढ़ की समस्या है लेकिन नीतीश सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।

राममंदिर निर्माण से विपक्षियों के पेट में दर्द

उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन, लालू और कांग्रेस ने राममंदिर निर्माण को सालों तक रोके रखा। बीजेपी के समय में राम लला उसी जगह विराजमान होंगे जहां जन्मस्थान है। जनवरी में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा।

यूपीए में सिर्फ दो लाख करोड़ और एनडीए में 592000 करोड़

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में लालू केंद्र में सत्ता में भागीदार थे लेकिन बिहार को केवल दो लाख करोड़ ही मिले। एनडीए सरकार में बिहार को विकास के लिए पांच लाख 92000 करोड़ रुपये दिए गए।

गिनाए केंद्र द्वारा किए गए काम

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बिहार के लिए किए गए कामों के बारे में बताया। इसमें दरभंगा एयरपोर्ट, इंडियन टर्मिनल, रामायण सर्किट, मिथिला के मखानों को जीआई टैग आदि का जिक्र किया।

ये भी पढ़ेंःBihar: किसानों को राष्ट्रपति से मिला सम्मान, बढ़ाया प्रदेश का मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *