Advertisement

Amit Shah Bengal Visit: ममता बनर्जी पर गृह मंत्री का वार, ‘इस बार 35 कमल बंगाल से आएंगे’

Amit Shah Bengal Visit amit-shah-west-bengal-visit-slams-mamata-banerjee-government-kalyan-banerjee-mahua-moitra- news in hindi
Share

Amit Shah Bengal Visit

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 दिसंबर को बंगाल(Amit Shah Bengal Visit) दौरे पर हैं। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी मौजूदगी रही। वहीं बंगाल में पहुचनें पर उन्होंने बंगाल बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. इसके साथ ही वह आईटी व सोशल मीडिया मीट में भी शामिल हुए। वहीं इसी दौरान उन्होनें बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा है।

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह का ममता बनर्जी पर वार

गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बंगाल से वामपंथियों का शासन हटा तो पूरा देश और बंगाल की जनता बहुत खुश हुई, मगर दीदी ने इस तरह शासन चलाया कि जनता बोल रही है, इससे अच्छे तो वामपंथी ही थे। अपनी इस बात में मीडिया के बारे में अमित शाह बोलें कि  पश्चिम बंगाल में सोशल मीडिया का बहुत महत्त्व है, क्योंकि यहां के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दीदी के भय और पैसे के कारण बीजेपी की बात जनता तक नहीं पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को बंगाल के हर घर में बीजेपी का कमल निशान और ‘मोदी फिर से एक बार…’ का नारा पहुंचाने से कोई नहीं रोक सकता।

मोदी सरकार में 35 कमल

उन्होनें कहा कि 2015 में दीदी मोदी सरकार को बोहत ही हल्के में ले रही थी। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में 18 और विधानसभा में 77 सीटों पर विजय दिलाई है। उन्होंने कहा कि जब 0 से 77 सीट आती हैं तो अगली बार वो दो-तिहाई में बदलती हैं और जब 0 से 18 आती हैं तो वो 35 में बदलती हैं और ये बात दीदी जानती हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि इस बार मोदी सरकार में 35 कमल पश्चिम बंगाल से आएंगे।

सांसदों पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर ना सिर्फ सीएम ममता बनर्जी बल्कि निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि TMC के सांसद सदस्य अपने लोकसभा अकाउंट का पासवर्ड, किसी व्यापारी को देते हैं. पैसे और महंगे गिफ्ट लेकर सवाल पूछने वाले सांसद देश को सुरक्षित रख सकते हैं। वहीं कल्याण बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह बोलें कि देश के उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर संवैधानिक पद का अपमान करते हैं।

यह भी पढ़े:जश्न मनाने से पहले जान लें यह गाइडलाइन, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल!

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *