Aligarh News: गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री आज गिनाएंगे एक साल की उपलब्धियां

Aligarh News: यूपी के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 25 मार्च को अलीगढ़ आ रहे हैं। मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे और सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाएंगे।
गन्ना विकास एवं चीनी मिल एवं जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पूर्वान्ह 11 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर 11.20 बजे रुकमणि विहार हरदुआगंज रामघाट रोड पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 11.45 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। उसके बाद अपरान्ह 1.15 बजे उद्योग बंधु की बैठक लेंगे।
मंत्री जी का भ्रमण कार्यक्रम
एडीएम सिटी मीनू राणा ने बताया कि मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी अपरान्ह 2.15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों के संबंध में पत्रकारों से बातचीत करेंगे। दोपहर 2.45 बजे लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे। अपरान्ह 3 बजे नगर निगम की गौशाला एवं सायं 4 बजे स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। शाम 5 बजे पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विचार परिवार के सदस्यों के साथ बैठक में शामिल होंगे।
अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Aligarh News: देर रात टेलीफोन एक्सचेंज में लगी आग, बीएसएनएल सेवाएं ठप