Advertisement

Bihar: 16 सीटों पर उम्मीदवार, शाहबुद्दीन से हमदर्दी और क्या-क्या बोले AIMIM प्रदेश अध्यक्ष…

AIMIM on Loksabha Election

AIMIM on Loksabha Election

Share
Advertisement

AIMIM on Loksabha Election: AIMIM राज्य में सोलह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलए अख्तरुल ईमान ने बुधवार को दी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, एआईएमआईएम राज्य में पांच और सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा काराकाट,पाटलिपुत्रा, शिवहर, दरभंगा और गोपालगंज लोकसभा सीट पर भी हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. अख्तरुल इमान ने कहा कि मैं बीजेपी की गोद में नहीं बैठा हूं बल्कि यह सारे लोग बीजेपी की गोद में बैठे हुए हैं। वोट किसी की बापौती नहीं होती, हमारे वोट पर इन लोगों ने राज किया है।

बीजेपी को भगाने के लिए नीतीश कुमार मसाल जुलूस निकल रहे थे लेकिन अब कह रहे हैं कि मैं कहीं नहीं जाऊंगा। वहीं सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब के चुनाव लड़ने और समर्थन की बात पर अख्तरुल इमान ने कहा कि हमें शहाबुद्दीन के साथ पूरी हमदर्दी है।

उन्होंने कहा अगर उनकी पत्नी निर्दलीय या हम जैसी विचारधारा वाली पार्टी के साथ चुनाव लड़ती हैं तो उनका समर्थन करेंगे। अख्तरुल इमान ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश यही है कि कहीं से भी बीजेपी कामयाब न हो।
बीजेपी का खौफ दिखाकर माइनोरिटी को नजरअंदाज कर रहे हैं।
उनका कहना था कि जातीय जनगणना मे भी मुस्लिमों के पिछड़ेपन की बात सामने आयी है। आर्थिक आंकड़े आए हैं, जिन-जिन क्षेत्रों मे मुस्लिमो की आबादी है वहां पिछड़ापन है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में विपक्षियों के ‘इंडिया आउट’ कैंपेन पर शेख हसीना का करारा प्रहार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *