Advertisement

Darbhanga: एम्स को लेकर उम्मीद की नई किरण, दरभंगा पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

AIIMS in Darbhanga

AIIMS in Darbhanga

Share
Advertisement

AIIMS in Darbhanga: बिहार के दरभंगा जिला में एम्स निर्माण को लेकर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र दरभंगा पहुंचे। उन्होंने एम्स निर्माण को लेकर चयनित स्थल शोभन बाईपास तथा DMCH परिसर स्थित स्थल का मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने बिहार सरकार के स्वास्थ सचिव संजय सिंह और दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन से स्थल संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों स्थलों का निरीक्षण किया गया है। जिसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। दरभंगा एम्स कहां बनेगा, इसका फैसला इंजीनियर करेंगे।

Advertisement

2015 के केंद्रीय बजट में हुई थी घोषणा

वर्ष 2015 के बजट भाषण में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिहार में दूसरा एम्स बनाने की घोषणा की थी। जिसके पांच साल बाद 2020 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट से दरभंगा एम्स बनाने की मंजूरी दी गई। जिसके बाद राज्य सरकार ने DMCH परिसर में 200 एकड़ जमीन चिह्नित कर दी। जिसके बाद केंद्र से आई टीम और निरीक्षण कर ‘लो लैंड’ बताने और उसका कुछ हिस्सा रेलवे लाइन के दूसरी तरफ होने सहित कई खामियां गिनाई थीं। जिसके बाद राज्य सरकार ने DMCH परिसर के लो लैंड एरिया में मिट्टी भरकर लगभग 80 एकड़ जमीन की ग्रीन फील्ड एम्स को दे दी।

शोभन में हुआ था भूमि का चयन

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद महागठबंधन की सरकार ने फैसला लिया कि अब दरभंगा एम्स डीएमसीएच परिसर की जगह दरभंगा शोभन बाईपास में बनेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद दरभंगा एम्स निर्माण के लिए के लिए शोभन-एकमी बाइपास के निकट चिह्नित भूमि का मुआयना करने और गहन समीक्षा के बाद ही उसकी स्वीकृति दी।

बिहार सरकार ने बजट किया था मंजूर

साथ ही बिहार सरकार ने मुफ्त जमीन देने के साथ-साथ उसमें मिट्टी भराई, समतलीकरण तथा चहारदीवारी निर्माण के लिए 309 करोड़ से अधिक रुपये कैबिनेट से मंजूरी दे दी। नीतीश कुमार ने कहा था कि इससे शहर को नया विस्तार मिलेगा। क्षेत्र में नए आवासीय एवं व्यावसायिक परिसरों का निर्माण होगा और रोजगार के नए-नए अवसर पैदा होंगे।

लंबे समय तक नहीं हो सका कोई कार्य

गौरतलब है कि लंबे समय से दरभंगा एम्स का निर्माण अधर में लटका हुआ है। केंद्र और राज्य के बीच स्थल को लेकर लंबे समय तक विवाद चला। जिसे देख यहां के लोगो ने दरभंगा एम्स निर्माण की उम्मीद लगभग छोड़ दिया था। लेकिन जिस प्रकार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम निरीक्षण के लिए दरभंगा पहुंची। लोगो के बीच एक आशा की किरण जगी है कि मिथिलांचल की बहुप्रतीक्षित मांग दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य जल्द प्रराभ हो जायेगा।

रिपोर्टः रवि झा, संवाददाता, दरभंगा, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: षड्यंत्रकारियों के नापाक मंसूबों को करारा झटका- उमेश कुशवाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *