Advertisement

ब्राउन शुगर के बाद अब 530 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

Action against Illegal business

Action against Illegal business

Share
Advertisement

Action against Illegal business: भागलपुर में नशा करोबारियों पर नकेल कसने के लिऐ पुलिस एक्शन में आ गई है। बीते दिन 800 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर की गिरफ़्तारी के बाद देर रात्रि पुलिस को एक और एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल सोमवार को इशाक चक थाने की पुलिस ने 530 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक भीखनपुर गुमटी नंबर 2 निवासी दीपक दास बताया जा रहा है।

Advertisement

Action against Illegal business: पुलिस चला रही अभियान

मामले को लेकर पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस नशा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही वैसे इलाके जहां नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है उन्हे चिह्नित कर छापेमारी कर रही है।

सूचना पर की छापेमारी

उन्होंने बताया कि इशाकचक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की दो नंबर गुमटी इलाके में नशीले कफ सीरप का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर थाना प्रभारी रीता कुमारी और सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। और मौके कारोबारी दीपक को 530 बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास

एसएसपी ने बताया कि दीपक का पहले भी आपराधिक इतिहास है। इसे पुलिस ने एनडीपीएस के एक मामले  में 3500 बोतल कप सिरप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिऐ भेजा था। उन्होंने कहा की दीपक को एक गैराज से दबोच लिया गया, जिसके पास से पुलिस ने एक बोरे में बंद 100 एमएल का कुल 530 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप भी बरामद किया है।

कन्हैया ठाकुर को बताया सरगना

गिरफ्तार दीपक ने पुलिस को बताया कि वह बीते दो माह पहले तक सबौर थानाक्षेत्र के एलटीएफ में बतौर चालक के रूप में कार्यरत था, जो पुलिस के साथ उसके हर ऑपरेशन का हिस्सा भी बना हुआ था। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद उसने सिंडिकेट के कई सदस्यों के नाम भी गिनाए हैं, जिनके इशारे पर शहर के कई हिस्सों में इनका कारोबार भी फल-फूल रहा है। दीपक ने पुलिस को इस पूरे सिंडिकेट में बतौर सरगना, कन्हैया ठाकुर का नाम बताया है। इसके इशारे पर ही इस बड़ी खेप को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खपाने की योजना थी।

कन्हैया के खिलाफ भी दर्ज हैं आधा दर्जन मामले

हालांकि कन्हैया ठाकुर पर भी लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामला क्षेत्रीय थाने में ही दर्ज है। वह आर्म्स एक्ट के एक मामले में करीब 6 माह जेल की सलाखों के पीछे बिता चुका है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टः ईशु राज, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पूर्व उपसरपंच और उनके भाई को बदमाशों ने मारी गोली

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *