Advertisement

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का शस्त्र लाइसेंस निलंबित

Action Against Gopal Mandal

अ्स्पताल में रिवाल्वर लेकर घूमते गोपाल मंडल(फाइल फोटो)।

Share
Advertisement

Action Against Gopal Mandal: सत्ताधारी दल जदयू(JDU) के विधायक गोपाल मंडल(Gopal Mandal) के रिवाल्वर(Revolver) का लाइसेंस(License) जिला प्रशासन(District Administration) ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई प्रशासन ने विधायक गोपाल मंडल के अस्पताल(Hospital) में रिवाल्वर लेकर घूमने वाले मामले में की है। इस मामले में जांच(Investigation) की गई थी। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

Advertisement

Action Against Gopal Mandal: अस्पताल में पहुंचे थे रिवाल्वर लेकर

बीते दिनों विधायक हाथ मे रिवाल्वर लेकर जेएलएनएमसीएच पहुंच गए थे। मामले का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर एसएसपी ने जांच की और डीएम ने विधायक को नोटिस दिया था। नोटिस के जवाब में विधायक ने कहा था कि पोती अवनी का इलाज करवाने अस्पताल पहुंचे थे।

Action Against Gopal Mandal: नोटिस के जवाब में बताई वजह

कुर्ता पायजामा पहने होने के कारण हाथ में रिवाल्वर पकड़ी थी। रिवाल्वर लहराई नहीं थी। दरअसल, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल लगातार अपने बयानों और कारनामों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। 3 अक्टूबर को विधायक गोपाल मंडल लाइसेंसी हथियार लेकर अस्पताल पहुंच गए थे। गोपाल मंडल अपनी पोती के सीटी स्कैन के सिलसिले में अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान हाथों में रिवाल्वर लेकर पूरे अस्पताल में घूमे थे।

Action Against Gopal Mandal: अस्पताल प्रशासन से विवाद पर किया इनकार

अस्पताल परिसर में हाथ में रिवॉल्वर लेकर घूमने के बारे में पूछे जाने पर मंडल ने अस्पताल प्रशासन के साथ किसी भी विवाद से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सीटी स्कैन के लिए वहां आए थे। यह पहली बार नहीं है कि गोपाल मंडल अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में हैं।

पहले भी विवादों से रहा है नाता

एक बार उन्होंने गोपालपुर के एक मरीज के इलाज में देरी करने पर एक डॉक्टर को एके-47 से गोली मारने की धमकी दी थी। वहीं एक बार उन्होंने अपने क्षेत्र के एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर एक डीएसपी को गंगा नदी में फेंकने की चेतावनी दी थी। वह हाल ही में तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर पहनकर घूमने और सह-यात्री के साथ बहस करने को लेकर भी खबरों में थे।

रिपोर्ट: अमरजीत कुमार, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: रेल हादसाः नीतीश कुमार पर भड़के सम्राट चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *