Advertisement

संजय सिंह के मामले में भी हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी,  उन्हीं दलीलों पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली : सौरभ भारद्वाज

AAP Leader Saurabh PC

AAP Leader Saurabh PC

Share
Advertisement

AAP Leader Saurabh PC: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा संजय सिंह में मामले में भी हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी. उन्हीं दलीलों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। ये अक्सर देखा जाता है कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का फ़ैसला ग़लत हो तो हाईकोर्ट पलट देता है और हाईकोर्ट के ग़लत फ़ैसलों को सुप्रीम कोर्ट पलट देता है। जो बातें सरकारी गवाहों के बारे में आज हाईकोर्ट ने कही थीं, वही बातें संजय सिंह जी के फ़ैसले में 7 फ़रवरी 2024 को कही गईं । मगर सुप्रीम कोर्ट ने ये बातें नहीं मानीं और संजय सिंह जी को राहत दी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले में अब तक जो कुछ भी हुआ है उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं बल्कि यह मामला हिंदुस्तान के राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा षड्यंत्र हैI यह मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को  उनकी पार्टी के नेताओं को और दिल्ली और पंजाब में स्थापित आम आदमी पार्टी की सरकार को कुचलने और नष्ट करने का षड्यंत्र हैI

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब तक इस पूरे मामले में हमने देखा कि पहले हजारों करोड़ के घोटाले की बात होती थी, फिर वह सैकड़ों करोड़ के घोटाले पर आ गई और उसके बाद 100 करोड रुपए के घोटाले पर आ गई. आज तक इस पूरे मामले में ईडी को एक रुपए की भी बरामदगी नहीं हुई हैI  उन्होंने कहा कि जब करोड़ों रुपए का हेर फेर हो और एक रुपए की भी बरामदगी न हो तो इस जांच पर बड़े सवाल खड़े होते हैंI

सौरभ भारद्वाज ने इस मामले में जो गवाह हैं उनकी गवाही पर बात करते हुए कहा कि बार-बार लगातार यह बात कही जा रही है, कि इस मामले में जो गवाह हैं उन्हें मारा गया, पीटा गया, धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया और उनके पिछले बयानों को हटाकर वह बयान देने के लिए मजबूर किया गया जो केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी बुलवाना चाहती थी I

इस मामले के एक गवाह चंदन रेड्डी पर बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की थी और उसमें इस बात की शिकायत की थी कि उन्हें अपना बयान बदलने के लिए इतना पीटा गया कि उनके दोनों कानों के पर्दे फट गएI इसी प्रकार से एक और अन्य गवाह अरुण पिल्लई को,  उनकी पत्नी और उनकी बेटी के नाम पर डराया गया धमकाया गया, समीर महेंद्रू की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका गया, अलग अलग तरह से परेशान किया गया और दबाव बनाकर अरुण पिल्लई और समीर महेंद्रू से वो बयान दिलवाया गया जो ईडी उनसे दिलवाना चाहती थीI सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सभी बातें ऑन रिकॉर्ड हैंI

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस पूरे मामले में जो सबसे बड़ी गवाही बतायी जा रही है,  मगुंटा रेड्डी और उनके बेटे राघव रेड्डी की.  हम सभी ने देखा है की उस मगुंटा रेड्डी को भाजपा की साथी पार्टी TDP ने आँध्र प्रदेश से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया हैI अर्थात वही मगुंटा रेड्डी अब NDA के सांसद उम्मीदवार हैं I उन्होंने कहा कि इसी मगुंटा रेड्डी के पुराने बयान को अगर देखा जाए तो 16 सितंबर 2022 को मगुंटा रेड्डी के घर ED की रेड होती है. उन्हें गिरफ़्तार किया जाता है और उनसे जो बयान लिया गया,  उस बयान में उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ कोई बात नहीं कही I

उन्होंने कहा कि इसके बाद उनके बेटे राघव रेड्डी को ED द्वारा गिरफ़्तार कर लिया जाता हैI राघव रेड्डी का ED ने छह बार बयान लिया और इसी प्रकार से मगुंटा रेड्डी के भी कई बार बयान लिए गए परंतु दोनों के ही सभी बयानों में अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ़ कोई भी बात नहीं बोलीI

उन्होंने कहा कि पांच महीने तक राघव रेड्डी को जेल में रखा गया, बेटे की तक़लीफ से बाप टूट ग़या और पहली बार उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बयान दिया जो ED चाहती थीI उन्होंने कहा कि इस बयान के बाद ईडी का जो मक़सद था वह पूरा हो गया और राघव रेड्डी को जेल से रिहा कर दिया गयाI

सौरभ भारद्वाज ने कहा, क्यों कि बेटे को छोड़ा ही इस शर्त से गया था, कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बयान देना है, तो वह अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बयान देते हैं, चाहे नियम 50 के तहत बयान हो या नियम 164 के तहत बयान हो। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा बयान कोई मायने नहीं रखता है जो किसी व्यक्ति को डराकर धमकाकर लिया जाए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा की मगुंटा रेड्डी के बेटे राघव रेड्डी को ज़मानत ही इस शर्त से दी गई, कि आपको अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ बयान देना है. ऐसे बयान की कोई क़ीमत नहीं होती I उन्होंने कहा कि यह बात तो साबित हो गई है कि जिस मगुंटा रेड्डी के बयान के आधार पर अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार किया गया है, उसका भाजपा के साथ सीधे तौर पर कनेक्शन है I आज मगुंटा रेड्डी NDA एयरलाइंस में लोक सभा का चुनाव लड़ रहे हैं I पहले जब भाजपा की ख़ास बातचीत जगन रेड्डी की पार्टी से थी, तब वह जगन रेड्डी की पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे और अब जब भाजपा की ख़ास बातचीत TDP से हो गई हैं, तो वह TDP के टिकट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज इस मामले में अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दाख़िल की गई याचिका पर हाईकोर्ट का जो फ़ैसला आया है, हम कोर्ट का सम्मान करते हैं, परंतु कोर्ट के इस फ़ैसले से हम सहमत नहीं हैं और इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी बात रखेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar: आरजेडी के सत्ता में आने का मकसद लूट मचाकर अपना खजाना भरना: उमेश सिंह कुशवाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें